Home Dharma चट मंगनी-पट ब्याह होगा..! बस इस चमत्कारी फूल से करें ये 4...

चट मंगनी-पट ब्याह होगा..! बस इस चमत्कारी फूल से करें ये 4 सरल उपाय, दूर हो जाएंगी विवाह में आ रही रुकावटें

0



Vivah Ke Upay: शास्त्रों में बताए गए 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार विवाह होता है. शादी-विवाह जीवन का एक जरुरी पहलु होता है, कई लोगों के जीवन में विवाह के योग जल्दी बन जाते हैं तो कई लोगों के रिश्ते होते-होते अड़चन आ जाती है, तो वहीं कई लोगों को एस्ट्रोलॉजी एक्सपर्ट्स की जरुरत पड़ती है, क्योंकि उनके लाख चाहने पर भी शादी का योग नहीं बन पाता.

बता दें कि अब साल 2025 में कई विवाह मुहूर्त बन रहे हैं और जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनकी इच्छा होगी की उनका भी जल्द विवाह हो जाए. वहीं जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही हैं या फिर कुंडली में ग्रह दोष व गुण ना मिलने की वजह से रिश्ता टूट जाता है तो ऐसे में उनके लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार जानते हैं कि विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए किन उपायों को अपनाने से जल्द ही आपके विवाह योग बन सकते हैं.

इन विशेष उपायों से बन सकते हैं चट मंगनी-पट ब्याह के योग

श्वेतार्क का पौधा: श्वेतार्क का पौधा गणेश जी का पौधा माना जाता है. लेकिन आक का फूल शिव जी को भी चढ़ाया जाता है लेकिन अगर सोमवार के दिन श्वेतार्क के फूल और उसके पत्ते पर राम लिखकर शिवलिंग पर अर्पित किये जाएं तो विवाह योग प्रबल रूप से बनने लगते हैं.

शिव-पार्वती की पूजा: अगर विवाह में देरी हो रही है या फिर किसी प्रकार की कोई रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करना लाभदायक होता है. शिवलिंग पर कच्चा गाय का दूध चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं व इस उपाय को करने से जल्द ही विवाह योद बनना शुरु हो जाते हैं.

हनुमान जी की पूजा: कई बार विवाह में देरी का कारण मांगलिक दोष भी होता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है तो वे मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना शुरु कर दें. जल्द विवाह योग बनने लगेंगे.

गाय को खिलाएं आटे के पेड़े: विवाह में बाधाएं आ रही हैं या फिर आपका रिश्ता बार-बार टूट जाता है तो गुरुवार के दिन आटे में हल्दी मिलाकर उसके पेड़े बनाएं और फिर इन्हें गाय को खिला दें. ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है और जल्द विवाह योग बनने लगते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version