Benefits of Wearing Silver Ring : प्रेमानंद महाराज ने बताया कि चांदी का छल्ला पहनना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे भगवान खुश होते हैं और सुख समृद्धि की कामना भी लोगों की पूर्ण हो जाती हैं. चांदी का छल्ला चंद्रमा का कारक है. इसे धारण करने से सूर्य और शनि की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही इससे भाग्य भी मजबूत होता है. चांदी के छल्ले से राहु ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है और मन शांत होता है. लेकिन, ये चांदी का छल्ला बिना जोड़ का होना चाहिए. और इसे अंगूठे में पहना जाता है. महिलाओं को इसे बाएं हाथ में और पुरुषों को दाएं हाथ में धारण करना चाहिए.







