Chitrakoot News: चित्रकूट के रामघाट के तट पर बने मतगजेंद्र नाथ मंदिर की. मान्यता है कि यहां विराजमान शिवलिंग को श्री राम ने अपने हाथ से बनाकर स्थापित किया था. वहीं, ब्रह्मा जी ने यज्ञ के दौरान निकले शिवलिंग को भी इसी मंदिर में स्थापित कर दिया था. इनको चित्रकूट का राजा भी कहा जाता है. श्री राम ने चित्रकूट में रहने के लिए इन्हीं से आज्ञा ली थी.
