Chhath Puja song: छठ महापर्व इस वर्ष 25 से लेकर 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. 28 अक्टूबर को उगते हुए सूरज देव को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा. छठ पूजा के समय छठ के मशहूर भोजपुरी गानों की चारों तरफ धूम रहती है. इस महापर्व पर छठ पूजा के गीत सुनने से तन-मन को शांति और सुकून मिलता है. मन से नकारात्मक भावनाएं,क्रोध, भय दूर होते हैं. ये गीत छठी मैया, सूर्य भगवान के प्रति आस्था को बढ़ाते हैं. आप जितना इन गानों को सुनते हैं, खुद को प्रकृति के करीब, जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मान्यता है कि छठ पूजा के गीत सुनने से परिवार में सुख-समृद्धि, खुशहाली आती है. सूर्य देवता मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आपको भी पसंद हैं छठ के गाने तो यहां सुनें गायिका अनुराधा पौडवाल की सुरीली आवाज से सजे टॉप 10 छठ पूजा के मशहूर गाने.
Chhath Puja songs: सुनें छठ पूजा के ये टॉप 10 गीत, घर में आएगी सुख-समृद्धि