Sunday, October 26, 2025
29 C
Surat

छठ पूजा पर आपके लिए सबसे शुभ रंग कौन? राशि के अनुसार कैसे पहनें कपड़े, ज्योतिषाचार्य से जानिए सच


Chhath 2025 Astrology Tips: लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है. छठ पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. बता दें कि, छठ पूजा सूर्य उपासना का महापर्व है. आस्था, तपस्या और शुद्धता का प्रतीक है. इस दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देकर जीवन में ऊर्जा, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की जाती है. ज्योतिषाचार्य डॉ. पीके शास्त्री के अनुसार, सूर्य ग्रह की स्थिति और आपकी राशि के अनुसार छठ पूजा का असर व रंग-चयन अलग-अलग होता है.

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, शुभ रंग केवल ऊर्जा का माध्यम हैं. इसलिए आपकी असली प्रभाव आपकी आस्था और निष्ठा में छिपा है. सूर्यदेव की कृपा से सभी राशियों को नया प्रकाश और नई ऊर्जा मिलेगी. इसलिए छठ पूजा पर अपनी राशि के अनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनें. आइए जानें आपकी राशि के लिए कौन-सा रंग शुभ रहेगा? इसके अलावा, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में-

मेष राशि

शुभ रंग: लाल या नारंगी
प्रभाव: यह रंग आपकी अग्नि-तत्व वाली ऊर्जा को बढ़ाता है और आत्मविश्वास देता है.
टिप: पूजा के समय लाल चुनरी या नारंगी साड़ी धारण करें, सूर्य मंत्र “ॐ घृणि सूर्याय नमः” का जाप करें.

वृषभ राशि

शुभ रंग: सफेद
प्रभाव: सफेद रंग आपके स्थिर स्वभाव को शांति और सौम्यता देता है.
टिप: दूध, गुड़ और चावल से बने प्रसाद से सूर्य को अर्घ्य देना आपके लिए लाभदायक रहेगा.

मिथुन राशि

शुभ रंग: हरा
प्रभाव: हरा रंग मानसिक संतुलन और संवाद कौशल को निखारता है.
टिप: पूजा स्थल पर तुलसी का पौधा रखें, सूर्य की पहली किरण पर अर्घ्य दें.

कर्क राशि

शुभ रंग: सिल्वर या सफेद
प्रभाव: ये रंग आपकी भावनात्मक ऊर्जा को संतुलित करते हैं.
टिप: जल अर्पित करते समय परिवार के कल्याण की कामना करें.

सिंह राशि

शुभ रंग: सुनहरा या पीला
प्रभाव: सिंह सूर्य की ही राशि है. ये रंग आपको प्रतिष्ठा और सफलता प्रदान करते हैं.
टिप: पूजा के समय पीले फूल और गुड़-चावल का भोग लगाएं.

कन्या राशि

शुभ रंग: हल्का हरा या क्रीम
प्रभाव: यह रंग आपके व्यावहारिक दृष्टिकोण और मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है.
टिप: साफ-सफाई और सादगी पर विशेष ध्यान दें, यह आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा.

तुला राशि

शुभ रंग: नीला या आसमानी
प्रभाव: यह रंग आपकी संतुलन शक्ति और मन की स्थिरता को बढ़ाता है.
टिप: सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय मन में “शांति” शब्द का ध्यान करें.

वृश्चिक राशि

शुभ रंग: लाल या मरून
प्रभाव: ये रंग आपकी गहराई और दृढ़ता को प्रकट करते हैं.
टिप: सूर्यास्त के समय भी दीपदान करें, यह आपके लिए शुभ रहेगा.

धनु राशि

शुभ रंग: पीला या नारंगी
प्रभाव: ये रंग आपकी आशावादी सोच को मजबूती देते हैं.
टिप: सूर्य उपासना में पीले वस्त्र धारण कर गायत्री मंत्र का जप करें.

मकर राशि

शुभ रंग: नीला या ग्रे
प्रभाव: ये रंग आपके अनुशासित स्वभाव और मेहनत को स्थिर रखते हैं.
टिप: जल अर्पण के बाद कुछ समय ध्यान करें, इससे मानसिक शांति मिलेगी.

कुंभ राशि

शुभ रंग: नीला या बैंगनी
प्रभाव: यह रंग आपकी कल्पनाशक्ति और नवोन्मेष को प्रेरित करता है.
टिप: पूजा में नीले फूल या कमल अर्पित करना शुभ रहेगा.

मीन राशि

शुभ रंग: हल्का पीला या आसमानी
प्रभाव: ये रंग आपकी आध्यात्मिक प्रवृत्ति को प्रबल करते हैं.
टिप: पूजा के बाद गरीबों में प्रसाद बांटना आपके लिए पुण्यदायक होगा.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img