Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

छुट्टी पर भगवान…इस दिन न आएं अयोध्या, 9 घंटे के ब्रेक पर सारे मठ-मंदिर, दोपहर में ही बंद कर दिए जाएंगे कपाट


Last Updated:

Chandra Grahan 2025 : पूरे देश में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. संतों ने लोगों से अपील की है कि वे इधर-उधर भटकने के बजाय अपने घरों पर रहकर भगवान के नाम का संकीर्तन और भजन करें. यही उपाय है.

अयोध्या. अगर आप परिवार के साथ अयोध्या के मठ मंदिरों में दर्शन पूजन करने का प्लान बना रहे हैं, तो कदम पीछे खींच लीजिए. 7 सितंबर को साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जिसकी वजह से मठ मंदिरों के कपाट चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले ही बंद कर दिए जाएंगे. अयोध्या ही नहीं, पूरे भारत में 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण रात्रि लगभग 9:58 पर लगेगा और अगले दिन स्पर्श काल के साथ 1:26 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में अयोध्या के सभी मठ मंदिरों के साथ भगवान राम लला का मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा. मंदिर के कपाट दोपहर में ही भगवान के भोग और आरती के बाद बंद कर दिए जाएंगे, जो 8 सितंबर को दोबारा खुलेंगे.

इतनी देर तक रहेगा चरम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण में 9 घंटे पहले मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. राम मंदिर प्रशासन भी राम मंदिर के पट 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण के कारण दोपहर में ही बंद कर देगा. इतना ही नहीं, राम मंदिर के साथ अयोध्या के सभी मठ मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो अगले दिन सुबह यानी की 8 सितंबर को पुनः खुलेंगे. रात्रि में 11:05 से 12:05 तक लगभग 1 घंटे ग्रहण काल अपने चरम पर होगा और रात्रि 1:26 पर मोक्ष मिलेगा.

इस दौरान क्या करें, संतों ने बताया

राम मंदिर ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण के ठीक 9 घंटे पहले मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं. अयोध्या की परंपरा के अनुसार ही राम मंदिर में भी ग्रहण को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है. अयोध्या संत समिति के महामंत्री पवन दास शास्त्री ने बताया कि ग्रहण पूरे विश्व समेत भारत में भी दिख रहा है. ग्रहण को लेकर धार्मिक मान्यताएं हैं कि चंद्रग्रहण में 9 घंटे पहले मंदिर के कपाट सूतक काल में बंद कर दिए जाते हैं. संतों ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों पर भगवान के नाम का संकीर्तन और भजन करें. इसके कई गुणा फल प्राप्त होते हैं.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass…और पढ़ें

Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

छुट्टी पर भगवान…इस दिन न आएं अयोध्या, 9 घंटे के ब्रेक पर सारे मठ-मंदिर

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img