Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

जन्म से ही करोड़पति होते हैं इस मूलांक के लोग, हर वक्त बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, जानें चमत्कारिक राज!


Last Updated:

Mulank 5 and 6: न्यूमरलॉजी के अनुसार इस मूलांक के लोग बचपन से ही अमीर पैदा होते हैं और लाखों और करोड़ो के मालिक होते हैं. इनके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.

X

इस

इस मूलांक के लोगों पर बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, बचपन से ही पैदा होते हैं धन्न

हाइलाइट्स

  • मूलांक 5 और भाग्यांक 6 वाले लोग अमीर पैदा होते हैं.
  • इन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.
  • साफ-सफाई और विचारों की शुद्धता से लक्ष्मी कृपा बढ़ती है.

रांची. कई बार कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बचपन से ही बड़ा ही रईस पैदा लेते हैं या फिर झोपड़ी में भी पैदा लेते हैं, तो कुछ ही सालों में करोड़पति बन जाते हैं और आगे चलकर खूब दौलत कमाते हैं. दरअसल, जो व्यक्ति का मूल्यांक 5 व भाग्य अंक 6 होता है. उन पर लक्ष्मी जी की विशेषतौर पर कृपा होती है. न्यूमैरोलॉजिस्ट बताते हैं, दरअसल, यह दोनों अंक पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है.

ऐसे में इन दोनों अंक का व्यक्ति अगर झोपड़ी में भी पैदा लेता है, तो आगे चलकर निश्चित तौर पर अच्छा खासा पैसा कमायेगा. अगर कुछ नहीं तो लखपति बनेगा और लखपति पैदा लिया है, तो करोड़पति बनेगा और करोड़पति पैदा लिया है, तो अरबपति बनेगा, लेकिन वह जिंदगी में आगे पैसा खूब कमा आएगा. इनमें से कई सारे ऐसे लोग होते हैं, जो जन्मजात ही बहुत ही रईस पैदा लेते हैं.

किस्मत वाले होते हैं 5 
दरअसल, 5 और 6 की जोड़ी वाले मूलांक व भगयांक बड़े ही किस्मत वाले होते हैं. झारखंड की राजधानी रांची के जाने-माने न्यूमैरोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के घोषाल बताते हैं, हर नंबर में अपनी-अपने वाइब्रेशन होते हैं और हर नंबर के अपने-अपने देवता होते हैं. ऐसे में इन दोनों पर माता लक्ष्मी जी का वास होता है. इनके स्वामी ग्रह शुक्र होते हैं. ऐसा नहीं कि ऐसा व्यक्ति जो झोपड़ी में पैदा हुआ है, तो वह करोड़पति ही बन जाएगा. उसका जितना पोटेंशियल है. वह उतना आगे जाएगा, लेकिन निश्चिततौर पर गारंटी है कि वह आगे जाएगा जरूर.

उन्होंने आगे बताया, मूलांक जोड़ने के लिए आप सपना डेट ऑफ बर्थ जोड़ दीजिए. मतलब कि अगर आप 31 में को जन्म लिए हैं, तो बस 3 प्लटू1 कीजिये तो 4 आयेगा. तो मूलांक 4 हो जाएगा, जो की राहु का नंबर होता है. इस तरह एक नंबर सूर्य भगवान का होता है. इसी तरह हर नंबर के अपने देवता होते हैं. इस तरह पांच और छह नंबर के माता लक्ष्मी होती है.

5 और 6 वाले इस बात का रखें ख्याल
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, अगर आपका जन्म मूलांक 5 और भगयांक 6 है तो ऐसे में आपको एक बात का और विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आपको माता लक्ष्मी की और अच्छी कृपा लेनी है, तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप ब्रांडेड पहन रहे या रोड का कपड़ा पहन रहे हैं. बस साफ सुथरा विशेष तौर पर होना चाहिए. अपने विचार को भी साफ रखें, तो आप देखेंगे माता लक्ष्मी जी की कृपा तो आप पर आएगी ही. इससे और अधिक आएगी और आप बहुत जल्दी ऊंचाई और बुलंदी को छुयेंगे.

homedharm

जन्म से ही करोड़पति होते हैं इस मूलांक के लोग, हर वक्त बरसती है मां लक्ष्मी…

Hot this week

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...

Rajasthan Tourism Villages। राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट विलेज

Last Updated:September 28, 2025, 10:30 ISTRajasthan Rural travel:...

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img