Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

जब बीच रास्ते पर नमाज पढ़ रहे थे मुसलमान… प्रेमानंद महाराज ने कही कौन सी बात कि मच गई हलचल, जानकर रह जाएंगे दंग


Last Updated:

Premanand Maharaj On Namaz : आमतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोग बीच रास्ते पर, ट्रेन में, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अस्तपताल आदि सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा करते हुए देखा जाता है. इसी को लेकर प्रेमानंद महाराज का एक व…और पढ़ें

बीच रास्ते पर नमाज पढ़ रहे थे मुसलमान... प्रेमानंद महाराज ने कह दी यह बड़ी बात

प्रेमानंद जी महाराज नमाज अदा करना

हाइलाइट्स

  • प्रेमानंद महाराज ने नमाजियों की प्रशंसा की.
  • नमाजियों की नियम निष्ठा को वंदनीय बताया.
  • भगवान एक ही है, चाहे किसी भी रूप में पूजा करें.

राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद महाराज अक्सर अपने प्रवचनों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके प्रवचन काफी आकर्षक और सरल होते हैं, जिसकी वजह से आम लोग उनके प्रवचनों को समझ पाते हैं और उनसे कनेक्ट भी करते हैं. आए दिन प्रेमानंद महाराज का प्रवचन देते हुए कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. हाल ही में बीच रास्ते पर नमाज अदा करने वाले नमाजियों पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नमाजियों को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. आइए जानते हैं बीच रास्ते पर नमाज अदा करने वालों पर प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा…

जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि एक अन्य धर्मालंबी नमाज पढ़ रहे थे, मार्ग पर ही. उनकी नियम निष्ठा को हम प्रणाम करते हैं कि जिस समय उनका भगवत वंदना करने का समय होता है. वे कहीं भी हों, यात्रा में हों, मार्ग में हों, कहीं भी हों उसी समय वो प्रभु की वदंना (नमाज) करने लगते हैं. उनका यह नियम वंदनीय है. चाहें वो कोई भी नाम लें या फिर किसी भी रूप में भगवत वंदना करें है तो वे हमारे ही गोविंद के हैं. क्योंकि भगवान तो एक ही है.

नमाजियों की जमकर प्रशंसा
सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा करने वालों पर आए दिन हिंदू संगठन काफी बवाल मचाते हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत के सबसे प्रसिद्ध धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज नमाजियों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. सड़क पर नमाज अदा करने वालों के नियम की प्रशंसा की और उनके इस कार्य को काफी सरहाया भी गया. बता दें कि मुस्मिल समुदाय में पांच बार नमाज अदा करते हैं और हर नमाज का समय पहले निर्धारित रहता है.

homeastro

बीच रास्ते पर नमाज पढ़ रहे थे मुसलमान… प्रेमानंद महाराज ने कह दी यह बड़ी बात

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img