Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

जमुई में मिली रहस्यमयी गुफा! लोगों ने टॉर्च से अंदर झांककर देखा तो फटी रह गईं आंखें, जानें क्या था?


Last Updated:

Mysterious Cave:- जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र में एक गुफा दिखने का मामला सामने आया है. लोग यह समझ नहीं पा रहे थे, कि वह गुफा के अंदर जिस चीज को देख रहे हैं वह वाकई सच है, या उन्हें किसी बात का भ्रम हुआ है….और पढ़ें

X

बरहट

बरहट प्रखंड क्षेत्र में मिली रहस्यमयी गुफा!

हाइलाइट्स

  • जमुई में रहस्यमयी गुफा मिली, गांव वाले हैरान.
  • गुफा में शिवलिंग और ऋषि की प्राचीन मूर्ति का दावा
  • गांव वाले गुफा के बाहर भजन-कीर्तन कर रहे हैं

जमुई:-  जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है, इसकी वजह है एक रहस्यमयी गुफा का दिखना, जिसके बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है. दरअसल कुछ लकड़हारे जंगल गए थे. इसी बीच में जंगल में उन्हें एक गुफा दिखाई दी. जब उन लोगों ने गुफा के अंदर जाने की कोशिश की, तो उनके सामने जो नजारा दिखा उसे देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. लोग यह समझ नहीं पा रहे थे, कि वह गुफा के अंदर जिस चीज को देख रहे हैं वह वाकई सच है, या उन्हें किसी बात का भ्रम हुआ है. गुफा के अंदर का नजारा देखकर पूरा गांव आश्चर्यचकित है, और अब पूरा का पूरा गांव ही गुफा के बाहर बैठकर भजन-कीर्तन कर रहा है. लोग गुफा के आसपास इकट्ठे होकर गुफा के रहस्य को जानने के लिए प्रयासरत हैं.

गुफा के रहस्य जानने की कोशिश में ग्रामीण
दरअसल जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पंचकूला जंगल स्थित पहाड़ियों में एक रहस्यमई गुफा की बात सामने आने के बाद से ही, स्थानीय इलाके में यह चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीण गुफा के चारों तरफ बैठ गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, कि गुफा के अंदर एक शिवलिंग है, तथा वहां एक ऋषि की जैसी एक प्राचीन मूर्ति है, जो तपस्या की अवस्था में बैठी है. इसके बाद से ग्रामीणों के बीच आस्था और भक्ति का भी माहौल देखने को मिल रहा है. गुफा के अंदर जाने का रास्ता काफी संकरा है, इसके बावजूद भी लोग टॉर्च लेकर गुफा के अंदर प्रवेश कर रहे हैं तथा हर कोई इसका रहस्य जानने की कोशिश में लगा हुआ है.

लकड़हारों ने बताई पूरी कहानी
वहीं स्थानीय ग्रामीण हीरा मांझी ने बताया, कि गांव के कुछ लोग जंगल की तरफ लकड़ी लाने गए थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने गुफा का एक द्वार खुला देखा. जब लोग गुफा के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्हें अंदर एक शिवलिंग और एक ऋषि की प्रतिमा दिखाई थी. गौरतलब है कि यह गुफा जिले के प्रसिद्ध कुकुरझप डैम से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित है. गुफा के ऊपर बड़ी-बड़ी चट्टानें है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक टॉर्च लेकर गुफा में घुसने का प्रयास कर रहे हैं, तथा लोग काफी मशक्कत कर रहे हैं.

लोगों ने मूर्ति बाहर निकलवाने की मांग की
वहीं इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण गुफा के बाहर बैठकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं. लोगों ने यह मांग की है, कि इस गुफा का दरवाजा खुलवा कर प्रशासन के द्वारा इसके अंदर की प्रतिमा को बाहर निकलवाया जाए, ताकि लोग पूजा-पाठ कर सकें.

homedharm

जमुई में मिली रहस्यमयी गुफा! टॉर्च से अंदर झांककर देखा तो फटी रह गईं आंखें!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

मुगलसराय मां काली मंदिर: चंदौली का 200 वर्ष पुराना आस्था केंद्र.

चंदौली: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के...

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img