जमुई. साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और इसे खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. लेकिन साल का अंतिम माह जाते-जाते पांच राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाला है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक ऐसे योग का निर्माण होने जा रहा है, जिससे पांच राशि के जातकों के जीवन में सब कुछ बदल सकता है. इस योग के कारण धन, सुख, समृद्धि, वैभव आदि की प्राप्ति होने वाली है.
पांच राशियों की बदल सकती है किस्मत
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 20 दिसंबर को एक बेहद ही दुर्लभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है, जो करीब 100 साल के बाद होने वाला है. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को शुक्र ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जबकि देवगुरु बृहस्पति पहले से ही अतिचार अवस्था में मिथुन राशि में विराजमान हैं. ऐसे में गुरु और शुक्र एक-दूसरे के सातवें भाव में आकर समसप्तक राजयोग का निर्माण करेंगे.
करीब 100 साल बाद बन रहा है यह योग
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि यह योग करीब 100 साल के बाद बन रहा है. उन्होंने बताया कि इस योग का निर्माण 20 दिसंबर को होगा, जिससे कई राशि के जातकों के जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस योग का प्रभाव बेहद खास है और इससे सभी को फायदा पहुंचेगा.
कई राशि के जातकों के आर्थिक जीवन को बदलने में इस राजयोग का बेहद बड़ा हाथ होगा. उनके मानसिक तनाव में कमी आएगी. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और जीवन में स्थिरता आएगी. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस राजयोग का असर मेष राशि, सिंह राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि पर पड़ेगा.
होने वाले हैं ये सभी फायदे
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस राजयोग के कारण मेष राशि के जातकों को बड़ा फायदा मिलेगा. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अगर मेष राशि के जातकों का कोई पैसा लंबे समय से कहीं फंसा हुआ है, तब उन्हें वह वापस मिल सकता है. नौकरी-पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकती है. जीवन में सुख-शांति रहेगी, जबकि उनकी मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा.
सिंह राशि के जातकों का भाग्य उनका पूरा साथ देगा. करियर में नए अवसर मिलेंगे, उन्हें मुनाफा होगा. रिश्तों में मिठास आएगी तथा उनके धन-दौलत से जुड़ी सभी तरह की समस्या दूर होगी.
तुला राशि के जातकों के लिए यह राजयोग सबसे अधिक फलदायक होगा. उनके वैवाहिक और प्रेम जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. निवेश आदि से उन्हें बड़ा धन लाभ होगा तथा उन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
इन दो राशियों की भी बदल जाएगी किस्मत
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि समसप्तक राजयोग के कारण वृश्चिक राशि और मीन राशि के जातकों के जीवन में बड़े परिवर्तन आएंगे. वृश्चिक राशि को जनवरी 2026 तक आर्थिक लाभ होगा. उनकी नौकरी बदल सकती है तथा उन्हें कोई बेहतर और बड़ी नौकरी मिल सकती है. उन्हें नौकरी वाले स्थान पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं तथा करियर में आगे बढ़ने के कई अवसर मिल सकते हैं.
अगर उनके जीवन में कोई उलझन लंबे समय से उन्हें परेशान कर रही है, तब उसके सुलझने के भी अवसर बन रहे हैं. मीन राशि के लिए यह समय बिल्कुल बेहतर रहने वाला है. उनकी आय के नए स्रोत बनेंगे तथा उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी. इन पांच राशियों के जीवन में इस योग के कारण बड़े फायदे होंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







