Karwa Chauth 2024: देवघर की ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल नेकहा कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार करवा चौथ के दिन सुबह स्नान कर ही सास के घर से आया हुआ. सरगी का सेवन करके ही करवा चौथ का व्रत की शुरुआत करें. इस साल सरगी सेवन करने का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर भोर 4 बजे से लेकर 05 बजे तक रहने वाला है.
