Last Updated:
Jaipur Old Balaji Temple: जयपुर के बागावास गांव में 200 साल पुराना बालाजी मंदिर स्थित है, जो भगवान हनुमान की चमत्कारी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर में नारियल तोड़कर नहीं, बल्कि लाल कपड़े में बांधकर भेंट दी जाती है और हनुमान जी को केवल चूरमे का भोग लगता है. वैशाख माह में यहां भजन कीर्तन और मेला लगता है. भक्तों का मानना है कि इस महीने में नारियल भेंट करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है. मंदिर की मूर्ति आज भी 200 साल पहले जैसी सुरक्षित है और बिजली गिरने के बावजूद मूर्ति सुरक्षित रही.
इस दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक इस कीर्तन में शामिल होते हैं. भक्तों की मान्यता के अनुसार, वैशाख माह में इस मंदिर में आकर नारियल भेंट करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है. यही कारण है कि इस महीने में यहां पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है. मंदिर पुजारी ने बताया कि बागावास में स्थित बालाजी मंदिर में 200 साल पुरानी भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित है. यह मूर्ति आज भी वैसे ही है जैसे 200 साल पहले थी. मूर्ति का स्वरूप बिल्कुल भी नहीं बदला है.
बागावास गांव निवासी स्थानीय भक्त राजेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले जब तेज बारिश के दौरान मंदिर के ऊपर बिजली गिर गई थी. इस दौरान मंदिर के संपूर्ण भाग में दरारें आ गई थी. लेकिन, मूर्ति को कुछ नहीं हुआ. भक्तों के अनुसार वह बिजली बालाजी के अंदर समा गई थी. इसके बाद इस मंदिर को मान्यता और भी अधिक बढ़ गई. मंदिर में विशाल बरामदा सहित गर्भ गृह में बहुत सुंदर बालाजी की मूर्ति है. मुख्य पुजारी द्वारा सुबह 6:30 बजे आरती के साथ ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है. बागावास बालाजी मंदिर परिसर में शिव परिवार भी स्थापित है.
बागावास भक्त राजेंद्र कुमार ने बताया कि बालाजी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, नागौर जिले सही अन्य राज्य से भी भक्त आते हैं और मन्नत मांगते हैं. इसके अलावा यहां पर वैशाख माह की पूर्णिमा पर भक्त सबसे ज्यादा आते हैं.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.