Saturday, November 1, 2025
25.2 C
Surat

जानें भगवा रंग का कपड़ा पहनने के नियम, भर जाएगी तिजोरी, रुक जाएंगे झगड़े, इन 3 दिनों में खुल जाएगी किस्मत


Last Updated:

Saffron color wearing rules benefits : भगवा वस्त्र को धारण करने वाला व्यक्ति अपने आप में विष्णुमय स्वरूप हो जाता है. मन, तन और मानसिक रूप से शांति मिलती है. भगवा वस्त्र शांति, सौहार्द, सुख और संन्यासी जीवन का वस्त्र कहा गया है. भगवा वस्त्र धारण करने से पहले कुछ नियम मानने से ही ये फायदे मिलेंगे. आइये जानते हैं.

सहारनपुर. भगवा रंग आजकल फैशन का रूप ले चुका है, लेकिन भगवा रंग के वस्त्र पहनने के कुछ नियम भी हैं. पहले जानते हैं कि भगवा क्या है और इसको क्यों पहना जाता है. भगवा रंग पहनकर शांति मिलती है. इसको शांति का प्रतीक भी कहा जाता है. इसलिए हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय लोग भगवा धारण करते हैं. भगवा धारण करने से पहले मन की शुद्धि के साथ-साथ शरीर की शुद्ध भी बहुत जरूरी है. भगवा वस्त्र पहनने वाला व्यक्ति अपने आप में विष्णुमय स्वरूप हो जाता है, यानी वह भगवान विष्णु के पूजित हैं. जो लोग प्रतिदिन भगवा धारण करते हैं, उनके मन में और परिवार में शांति बनी रहती है. वह बुराइयों से दूर रहते हैं और उनके सभी काम बन जाते हैं. झगड़ा नहीं होता. पैसों की कमी नहीं रहती.

पहनने के इतने फायदे

सहारनपुर के आचार्य सोम प्रकाश शास्त्री Bharat.one से बताते हैं कि भगवा कोई वस्त्र नहीं है. भगवा हमारा हृदय है. भगवा हमारे हृदय की एक शाखा है. इस वस्त्र को धारण करने के बाद व्यक्ति के मन में, तन में और मानसिक रूप से शांति प्राप्त होती है. वह कुछ गलत सोच ही नहीं सकता, किसी भी प्रकार से. आचार्य सोम प्रकाश शास्त्री के अनुसार, जब हम वस्त्र मन मुताबिक धारण करते हैं तो शांति मिलती है. उन वस्त्रों को धारण करने से ही हमें उपलब्धियां प्राप्त होती हैं. भगवा वस्त्र शांति, सौहार्द, सुख और एक रूप से संन्यासी जीवन का वस्त्र कहा गया. हर व्यक्ति सुबह उठता है और घर के काम भी करता है. ऑफिस के काम भी करता है. समाज के काम भी करता है, लेकिन जब वह भजन करता है तो भगवा में होना चाहिए. चाहे अंगोछा, बनियान या धोती धारण करें.

कब पहने इसे

आचार्य सोम प्रकाश शास्त्री बताते हैं कि भगवा या रक्त वर्णन धारण करके पूजा संन्यासी की श्रृंखला में ले आता है. भगवा वस्त्र धारण करने से पहले स्नान परम आवश्यक है क्योंकि भगवा वस्त्र धारण करने से पहले आंतरिक शुद्धि से पहले शारीरिक शुद्धि होना बहुत जरूरी है. व्यक्ति अगर भगवा धारण करना चाहता है, तो वह रविवार को कर सकता है, मंगलवार को कर सकता है, शुक्रवार को धारण कर सकता है. ये भगवा धारण करने के समय है.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

जानें भगवा रंग का कपड़ा पहनने के नियम, भर जाएगी तिजोरी, रुक जाएंगे झगड़े

Hot this week

आज अक्षय नवमी पर सुनें ये भजन, विष्णु कृपा से मिलेगा अक्षय पुण्य – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=ysoYjnauZX8 Akshay Navami 2025 Bhajan: अक्षय नवमी या आंवला...

Topics

Aaj ka Rashifal 1 November 2025 । 1 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img