Last Updated:
Jitiya Vrat Timing 2025: इस बार का जितिया का व्रत बहुत ही आसान होगा. एक दिन और एक रात का ही व्रत होगा. इस पर विशेष जानकारी पंडित मनोत्तपल झा ने दी है.
जानिए कितने घंटे का होगा उपवास
ये है पारण का समय
जानकारी देते हुए पूर्णिया के पंडित मनोतपल झा कहते हैं कि जितिया का व्रत आते ही महिलाओं में खास तौर पर यह चर्चा देखने और सुनने को मिलता रहता है. जबकि कई महिलाएं जितिया व्रत को लेकर टेंशन में आ जाती हैं और व्रत का समय का पता करने में जुट जाती हैं. हालांकि पिछले कई वर्षों से जितिया का व्रत 36 या 72 घंटे का होता रहा था लेकिन इस बार का जितिया का व्रत सिर्फ 24 घंटे का ही होगा. जो कि 14 सितंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा और अगले दिन 15 सितंबर दिन सोमवार सुबह 6:36 के बाद गंगाजल या गाय के दुध से पारण कर सकेंगे. तो इस बार महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें