Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

जिस तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिली पशु चर्बी, आखिर वहां किसकी होती है पूजा, आखिर कौन हैं भगवान वेंकटेश्वर?


Tirupati Balaji Or Lord Venktashwar Temple: तिरुपति मंदिर की रसोई में बनने वाले लड्डू में पशुओं की चर्बी के अंश मिलने की रिपोर्ट से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, प्रसाद बनाने में प्रयोग किए गए घी में चर्बी मिले होने की रिपोर्ट आई है. इस पर राजनीति चरम पर है. इसे सीधे तौर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बताया जा रहा है. खैर हम इस पर बात नहीं कर रहे हैं. इसी बहाने आज इस खूबसूरत मंदिर की कहानी पर चर्चा करते हैं.

यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है. इसे तिरुपति बालाजी या फिर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह हिंदुओं का एक सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. यह एक सबसे अमीर मंदिर भी है. यहां देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु करोड़ों रुपये दान में देते हैं. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यह भगवान वेंकटेश्वर का निवास स्थान है जो शेषचलम पहाड़ियों पर स्थित है. शेषचलम की पहाड़ियों में सात चोटियां हैं. ये चोटियां शेषनाग के फन की प्रतीक हैं.

Tirupati balaji Temple lord venkateswara know as Lord Vishnu see photos

भगवान वेंकटेश्वर के इस मंदिर को तोंडमन राजा ने बनाया गया था और फिर चोल, पांड्य और विजयनगर के शासकों ने समय-समय पर इस मंदिर में कई बदलाव किए. मंदिर में पूजा और अनुष्ठान की विधि 11वीं सदी में रामानुजाचार्य ने औपचारिक रूप स्थापित की. ये पहाड़ियां समुद्र तल से 980 मीटर ऊपर हैं और इनका क्षेत्रफल लगभग 10.33 वर्ग मील है.

Tirupati balaji Temple lord venkateswara know as Lord Vishnu see photos

आय के मामले में तिरुमाला मंदिर रोम के वेटिकन शहर के बाद दूसरे स्थान पर है. मुख्य मंदिर वेंकटाद्री नामक सातवीं चोटी पर स्थित इस मंदिर की स्थापना की तारीखों को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन नौंवी शताब्दी के साक्ष्यों में यहां धार्मिक गतिविधियों का जिक्र मिलता है. यानी यह मंदिर करीब 1500 साल पुराना बताया जाता है.

Tirupati balaji Temple lord venkateswara know as Lord Vishnu see photos

दक्षिण भारत में भगवान विष्णु को बालाजी या श्रीवेंकटेश्वर स्वामी के नाम से जाना जाता है. यानी यह भगवान विष्णु का मंदिर है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक धरती पर भगवान राम और श्रीकृष्ण भी विष्णु के अवतार हैं. भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार कहा जाता है. वहीं ब्रह्मा को सृजनकर्ता और भगवान शिव को संहारक माना जाता है.

Tirupati balaji Temple lord venkateswara know as Lord Vishnu see photos

तिरुपति में वेकुला देवी का भी मंदिर है. वेकुला देवी भगवान वेंकटेश्वर की मां थीं. यहीं पर गोविंदराजस्वामी मंदिर भी है. इस मंदिर का निर्माण 1130 सदी में संत रामानुजाचार्य ने करवाया था. यह मंदिर बहुत बड़ा है. इस तरह यहां कई अन्य प्राचीन मंदिर हैं. बेहद खूबसूरत प्रकृतिक वतावरण में बने ये मंदिर बेहद आकर्षक हैं.

Tirupati balaji Temple lord venkateswara know as Lord Vishnu see photosइस मंदिर की पूरी व्यवस्था की देखरेख तिरुमला तिरुपती देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड करता है. यह बोर्ड आंध्र प्रदेश सरकार के अधीन काम करता है. इस बोर्ड के प्रमुख और सदस्यों की नियुक्ति आंध्र प्रदेश सरकार करती है.

Hot this week

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...

Which Vitamin Deficiency Causes Dark Skin: स्किन के लिए विटामिन B12 और D की कमी के असर और समाधान.

Last Updated:September 22, 2025, 15:53 ISTहेल्थलाइन रिपोर्ट के...

Topics

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img