Home Dharma जीवन में बाधा हो या पैसों की तंगी… खरमास में करें ये...

जीवन में बाधा हो या पैसों की तंगी… खरमास में करें ये 4 उपाय! चमक जाएगी फूटी किस्मत

0



वाराणसी : सनातन धर्म में खरमास के अवधि का विशेष महत्व होता है. यह समय सूर्य देव की पूजा और उपासना के लिए बेहद खास माना जाता है. खरमास के दौरान सूर्य धनु राशि में गोचर करते हैं . इस बार खरमास माह की शुरुआत 16 दिसंबर से हो रही है जो 14 जनवरी 2025 तक चलेगा. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया खरमास में यदि सूर्य की उपासना के साथ कुछ खास चीजों का दान करना चाहिए. यह आपके बन्द किस्मत के दरवाजे को खोल सकता है. इसके अलावा इस दान से आपके जीवन में खुशहाली आएगी.

पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि  खरमास में भगवान सूर्य की पूजा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि के साथ यश की प्राप्ति होती है. इससे जीवन में सफलता का रास्ता भी खुलता है. खरमास के दौरान हर दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए. इस दौरान तांबे के लोटे में जल, अक्षत और लाल रोली डालकर भगवान सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

14 जनवरी 2025 को खत्म होगा खरमास
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि खरमास की शुरुआत पौष मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार पौष कृष्ण पक्ष की शुरुआत 16 दिसंबर से हो रही है. इस दिन शुभ 7 बजकर 40 मिनट पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 14 जनवरी 2025 तक इसी राशि में रहेंगे.इसलिए 16 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक का समय खरमास होगा.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 15:17 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version