Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

जोधपुर में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन


Last Updated:

जोधपुर में खाटू श्याम के प्रति श्रद्धा को देखते हुए दशहरा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया. सिंगर शुभम-रूपम और सोनू वाधवानी ने भजनों से मंत्रमुग्ध किया.

X

जोधपुर

जोधपुर में खाटू श्याम के भजन संध्या का भव्य आयोजन

हाइलाइट्स

  • जोधपुर में खाटू श्याम के भजन संध्या का आयोजन हुआ.
  • सिंगर शुभम-रूपम और सोनू वाधवानी ने भजनों से मंत्रमुग्ध किया.
  • हजारों भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया और नाचते-गाते दिखे.

जोधपुर. जोधपुर में खाटू श्याम के प्रति बढ़ती श्रद्धा को देखते हुए एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसे हजारों श्याम भक्तों ने अपनी उपस्थिति से भव्य बनाया. यह आयोजन जोधपुर के दशहरा मैदान, सेक्टर 16, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए प्रसिद्ध सिंगर शुभम-रूपम और जोधपुर के ही सोनू वाधवानी ने बाबा श्याम के भजनों से भक्तों का दिल छू लिया. इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने वाले श्याम भक्तों का कहना था कि यह उत्सव उन्हें भक्ति के रंग में रंगने और खाटू श्याम से जुड़ने का अनमोल अवसर प्रदान किया यह आयोजन श्री श्याम मंदिर, सेक्टर 14, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था, जो कि इस मंदिर का तीसरा फाग उत्सव था.

जोधपुर के खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है, जो खाटू श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा को हर संभव तरीके से दिखाते हैं. भजन संध्या में भाग लेने के लिए जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग पहुंचे थे, जिन्होंने एक साथ खाटू श्याम के जयकारे लगाए.

भव्यता और समर्पण की मिसाल
यह आयोजन केवल एक भजन संध्या नहीं बल्कि भक्ति और विश्वास का प्रतीक बन गया. सिंगर शुभम्-रूपम और सोनू वाधवानी के गायन ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस आयोजन को यादगार बना दिया. जोधपुर के इस मंदिर में हर दिन खाटू श्याम के दर्शन करने आने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो उनके प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा को दर्शाता है. इस आयोजन में हजारों की संख्या में खाटू श्याम के भक्तों ने भाग लिया और उत्साह से भरे हुए नारे लगाए. ‘जय खाटू श्याम’ के उद्घोष के साथ पूरा मैदान गूंज उठा.

मीठे-मीठे भजनों पर झूमते नाचते हुए नजर आए
शुक्रवार को श्री श्याम मंदिर, सेक्टर 14, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड द्वारा यह आयोजन जोधपुर के दशहरा मैदान, सेक्टर 16, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में प्रांगण में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई जो देर रात तक चली. इस भजन संध्या में फागण के भजनों पर भक्त नाचते-गाते और झूमते हुए दिखे. खाटू श्याम जी की तर्ज पर भव्य श्याम फागोत्सव मनाया मनाया गया. मंदिर पुजारी रामूराम चंदानी ने बताया कि श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा और भक्तों के साथ फूलों की होली खेली गई. इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया. बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया गया. वहीं, भक्त भी फागण के मीठे-मीठे भजनों पर झूमते नाचते हुए नजर आए.

आकर्षक रहा बाबा का श्रृंगार
इस मंदिर की खासियत ही यही है कि यहां पर बाबा श्याम का जो श्रृंगार किया जाता है, वह काफी आकर्षक रहता है. जब फागुन माह चल रहा, तो बाबा श्याम का श्रृंगार खास न हो, ऐसा कैसे संभव है. तीसरा फाग उत्सव पर खाटू श्याम जी की जिस तरह से साज-सजावट की गई, वह आकर्षण का केन्द्र बना. ऐसे में खाटू श्याम जी के प्रति लोगों के मन में आस्था और विश्वास इतना है कि सुबह से ही जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड पहुंच रही है.

homedharm

सिंगर शुभम्-रूपम और सोनू वाधवानी ने किया खाटू श्याम के भजन का अद्भुत प्रदर्शन

Hot this week

Topics

Know the benefits of Neem leaves and the right way to use it. – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 28, 2025, 12:59 ISTनीम की पत्तियां...

नवरात्रि व्रत में एनर्जी के लिए खाएं कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा आटा

गाजीपुर: नवरात्रि के दिनों में कई भक्त सिर्फ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img