Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

ज्योतिषाचार्य रवि पराशर: चार बातें जो कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए.


Personal Things To Hide: हर इंसान की ज़िंदगी में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो अगर दूसरों को बता दी जाएं, तो वो आपके खिलाफ ही इस्तेमाल होने लगती हैं. कई बार हम चाहकर भी किसी को मना नहीं कर पाते और अपनी पर्सनल बातें शेयर कर बैठते हैं, लेकिन बाद में जब वही बातें हमारे खिलाफ चलती हैं, तब पछतावा होता है, अगर आप भी अपनी इज़्ज़त, शांति और रिश्तों को बचाकर रखना चाहते हैं, तो इन चार बातों को कभी किसी के साथ न बांटें- चाहे वो कितना भी करीबी क्यों न हो, ये बातें छोटी लग सकती हैं लेकिन इनका असर बहुत गहरा होता है. चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से वो चार बातें जो आपको कभी नहीं बतानी चाहिए.

1. दान-पुण्य और भलाई का काम
आपने अगर किसी की मदद की है, किसी भूखे को खाना खिलाया है, मंदिर में दान दिया है या किसी गरीब की फीस भर दी है – तो इसे प्रचार का ज़रिया मत बनाइए. जो मदद गिनवाई जाए, वो एहसान बन जाती है. सच्चा दान वही है, जो बिना दिखावे के किया जाए. कहा भी गया है कि एक हाथ से दान करो तो दूसरे हाथ को भी खबर न हो. लोगों को बताने से न तो आपका पुण्य बढ़ेगा और न ही इज्जत. उल्टा लोग सोचते हैं कि आप घमंड कर रहे हैं या दिखावा कर रहे हैं.

2. अपनी कमाई यानी इनकम
आजकल सोशल मीडिया हो या दोस्तों की महफिल, लोग अपनी कमाई की डींगे हांकते हैं- “अब तो लाखों कमा रहा हूं”, “मेरी सैलरी इतनी हो गई” वगैरह वगैरह, लेकिन ये आदत आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है. कुछ लोग जलने लगते हैं, कुछ नज़रें लगाने लगते हैं और कुछ फायदा उठाने की सोचने लगते हैं. यहां तक कि अपने परिवार में भी इनकम की जानकारी बहुत सोच-समझकर बांटना चाहिए. हर किसी को ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि आपकी जेब में क्या चल रहा है.

यह भी पढ़ें – सुबह उठते ही पीते हैं चाय? जानिए खाली पेट चाय पीने के नुकसान, डॉक्टर की चेतावनी और चाय पीने का सही तरीका

3. अपनी कमजोरी या डर
हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ डर या कमजोरियां होती हैं – किसी को रिजेक्शन का डर होता है, किसी को अकेलेपन का, किसी को आर्थिक तंगी का या फिर खुद पर भरोसा न होने का, लेकिन इन बातों को किसी के साथ शेयर करते वक्त दस बार सोचें. दुनिया बहुत चालाक है, लोग आपकी इन्हीं कमजोरियों का फायदा उठाकर आपको दबाने की कोशिश करेंगे. कुछ लोग ताने देंगे, कुछ लोग मजाक उड़ाएंगे. इसलिए अपनी कमजोरी को खुद तक सीमित रखें और उससे लड़ना सीखें, न कि उसे सबको बताना.

4. अपने पुराने रिश्ते या अफेयर
कई लोग अपने नए पार्टनर या दोस्तों के सामने अपने बीते हुए रिश्तों की कहानी सुनाने लगते हैं – “पहले वो मेरी लाइफ में था/थी…”, “हम दोनों बहुत करीब थे…”, “वो मुझे छोड़ गया…” वगैरह. इससे न सिर्फ सामने वाले का भरोसा डगमगाता है, बल्कि कभी झगड़े की हालत में वही बातें तानों और इल्ज़ामों में बदल जाती हैं. अपने भूतकाल को जितना छुपाकर रखेंगे, उतना ही आपका वर्तमान शांत रहेगा. पुराने रिश्ते की बातें हमेशा सीक्रेट रखें.

Hot this week

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img