Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

ज्योतिष अनुसार तेल मालिश के नियम: जानें किस दिन सिर में तेल लगाना शुभ


Agency:News18Hindi

Last Updated:

Oil Massage according Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोज शहर या शरीर पर तेल लगाना शुभ नहीं होता है. सिर में तेल डालने के कुछ नियम होते हैं. यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शारीरिक और आर्थिक दोन…और पढ़ें

सिर में तेल लगाने के नियम,जानें किसदिन तेल लगाने से व्यक्ति रहता है आजीवन रोगी

हफ्ते के चार द‍िन तेल नहीं लगाना चाहिए.

हाइलाइट्स

  • रविवार को सिर में तेल लगाने से व्यक्ति आजीवन रोगी रहता है.
  • बुधवार और शनिवार को तेल लगाने से सौभाग्य और संपत्ति में वृद्धि होती है.
  • मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को तेल लगाने से कष्ट बढ़ सकते हैं.

Oil Massage according Astrology : हमेशा बच्चों को बताया जाता है कि रोज स्नान करने के बाद सर पर तेल लगाना चाहिए. आमतौर पर माना जाता है कि स‍िर और शरीर पर तेल लगाने से बाल और शरीर मजबूत हो जाता है. तेल से मसाज करने से भी शरीर की सारी थकान दूर हो जाती है और मसल्स मजबूत हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोज स‍िर या शरीर पर तेल लगाना शुभ नहीं होता है. सिर में तेल डालने के कुछ नियम होते हैं. यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह के कष्ट आपको झेलने पड़ सकते हैं. रोज सिर में तेल लगाने के नियमों का पालन जरूरी है. आईए जानते हैं किस दिन सिर में तेल लगाने से क्या फल प्राप्त होता है.

Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय

रविवार : जो व्यक्ति रविवार के दिन अपने सिर में तेल लगाता है, वह व्यक्ति आजीवन रोगी बना रहता है.

सोमवार : सोमवार के दिन जो व्यक्ति अपने सिर में तेल लगाता है उसकी सुंदरता में वृद्धि होती है.

मंगलवार : मंगलवार के दिन सिर में तेल लगाने वाले जातक के दुख कभी समाप्त नहीं होते. जीवनभर वह जातक दुखी बना रहता है.

बुधवार : बुधवार के दिन सिर में तेल लगाने वाले जातक के सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसा जातक अपने भाग्य से बहुत कुछ अर्जित करता है.

गुरुवार : गुरुवार के दिन तेल लगाने वाले जातक का सौभाग्य नष्ट हो जाता है. ऐसा जातक दुर्भाग्य को अपना साथी बना लेता है.

Krishna Leela: श्री कृष्ण ने गोपियों के वस्त्र चुराकर क्या संदेश दिया था! पद्म पुराण और गरुड़ पुराण में भी है इसका जिक्र

शुक्रवार : शुक्रवार के दिन सिर में तेल लगाने से जातक के हर कार्य में हानि होती है. ऐसा जातक कोई भी कार्य करता है उसमें उसे लाभ की जगह हानि होती है.

शनिवार : जो व्यक्ति शनिवार के दिन सिर में तेल लगाता है उसे संपत्ति,धन, वाहन और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है. ऐसे जातक अपने बुद्धि और बल के कारण बहुत कुछ अर्जित कर लेते हैं.

दैनिक जीवन में हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन सिर में तेल नहीं लगना चाहिए. इससे हमें दिक्कत होगा सामना करना पड़ेगा. शनिवार और बुधवार के दिन सिर में तेल लगाने से सौभाग्य और संपत्ति में वृद्धि होगी.

homeastro

सिर में तेल लगाने के नियम,जानें किसदिन तेल लगाने से व्यक्ति रहता है आजीवन रोगी

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img