शिखा श्रेया/रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिंदु बसाइर गांव, अपने अनोखे धार्मिक महत्व और आस्था के लिए प्रसिद्ध है. इस गांव में एक बांस का पेड़ है, जिसे गांववासी बड़े श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजते हैं. इस पेड़ के पीछे की कहानी और इसकी चमत्कारी घटनाएं सुनकर कोई भी आश्चर्यचकित रह जाएगा.
चमत्कारी बांस का पेड़ और उसकी कहानी
गांव की निवासी सीमा उरांव के अनुसार, यह पेड़ गांव के मुख्य प्रवेश द्वार के पास मैदानी क्षेत्र में स्थित है. इसकी कहानी लगभग 100 साल पुरानी है. बताया जाता है कि सात भाइयों ने धोखे से अपनी बहन की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को उसी स्थान पर गाड़ दिया. कुछ समय बाद, जहां बहन को दफनाया गया था, वहां एक बांस का पेड़ उग आया.
गांववाले मानते हैं कि इस पेड़ में उस बहन की आत्मा का वास है, जो अब गांव की रक्षा करती है. इस चमत्कारी पेड़ की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.
गांव की सुरक्षा और आस्था का प्रतीक
यह बांस का पेड़ बिंदु बसाइर गांव के लिए आस्था और सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है. गांव की निवासी बताते हैं कि इस पेड़ की वजह से गांव में कभी चोरी जैसी घटनाएं नहीं होतीं. यहां की लड़कियां भी सुरक्षित महसूस करती हैं.
सीमा उरांव ने बताया कि कुछ साल पहले कुछ बदमाशों ने इस पेड़ को काटने की कोशिश की. जब उन्होंने कुल्हाड़ी से पेड़ पर वार किया, तो अचानक अंदर से आवाज आई, “इसे मत काटो, मैं इस गांव की रक्षा करूंगी.” इस घटना के बाद से गांववालों की इस पेड़ के प्रति आस्था और भी गहरी हो गई.
मन्नतें और चमत्कारिक घटनाएं
गांववासी यह भी मानते हैं कि इस पेड़ की पूजा करने से संतान सुख और विवाह जैसी समस्याओं का समाधान होता है. कई महिलाएं, जिनकी शादी में बाधा आ रही थी या जो संतान सुख से वंचित थीं, इस पेड़ के पास मन्नत मांगने के बाद अपनी समस्याओं का हल पा चुकी हैं.
मार्च में लगता है बड़ा मेला
गांव की एक अन्य निवासी, सुनैना, बताती हैं कि हर साल मार्च के महीने में यहां दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में न केवल गांव के लोग, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मेला गांववासियों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होता. श्रद्धालु इस पेड़ की पूजा करते हैं, भोग लगाते हैं और मन्नत मांगते हैं.
आस्था और परंपरा का जीता-जागता प्रतीक
बिंदु बसाइर गांव का बांस का पेड़ केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी की आस्था और परंपरा का प्रतीक है. यह पेड़ न केवल गांव की सुरक्षा करता है, बल्कि उसकी चमत्कारी शक्ति ने इसे दूर-दूर तक प्रसिद्ध कर दिया है.
आप भी जानें इस रहस्य को
यदि आप झारखंड की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को करीब से जानना चाहते हैं, तो बिंदु बसाइर गांव और इस चमत्कारी बांस के पेड़ की यात्रा जरूर करें. यहां की आस्था, परंपरा और चमत्कारिक घटनाएं आपको जीवनभर याद रहेंगी.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:56 IST