Balbal Dham Temple: झारखंड में स्थित एक अनोखा मंदिर है और यहां का गर्म जल कुंड कई रोगों का उपचार करता है. 1857 में स्थापित यह मंदिर श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. मकर संक्रांति के समय यहां राज्य स्तरीय पशु मेला भी आयोजित होता है, जिसमें देश भर से लोग पशु बेचने और खरीदने आते हैं.
