शुभम मरमट / उज्जैन. व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिल केवल सामान्य निशान नहीं होते, बल्कि शास्त्रों में इन्हें विशेष महत्व दिया गया है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिल का आकार, रंग और स्थान व्यक्ति के स्वभाव, सोच, व्यापारिक क्षमता और वैवाहिक जीवन से जुड़े कई रहस्यों को उजागर करता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी तिलों को भाग्य का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि शरीर के कुछ खास अंगों पर तिल का होना व्यक्ति के जीवन में धन, सुख और समृद्धि के आगमन का संकेत देता है.
ऐसे तिल न केवल आर्थिक मजबूती दर्शाते हैं, बल्कि सफलता और मान-सम्मान का योग भी बनाते हैं. आज हम आपको उन खास तिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका शरीर पर होना व्यक्ति के धनवान और सफल जीवन की ओर इशारा करता है. तो आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से वे कौन से शुभ तिल हैं.
होता है बेहद भाग्यशाली और धन-संपन्न
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के दाएं गाल पर तिल होना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसे लोग किस्मत के धनी होते हैं और जीवन में कभी आर्थिक कमी महसूस नहीं करते.ये अपने जीवनसाथी के प्रति बेहद वफादार होते हैं और रिश्तों में अच्छा तालमेल बनाए रखते हैं. वहीं अगर बाएं गाल पर तिल हो, तो ऐसा व्यक्ति स्वभाव से थोड़ा अधिक खर्चीला माना जाता है.
यहां तिल होना माना जाता है सौभाग्य का संकेत
शास्त्रों के अनुसार माथे के दाएं हिस्से पर तिल होना धन-वृद्धि का संकेत देता है. ऐसे लोग मेहनती होते हैं और अपने परिश्रम से ऊँचाइयों तक पहुँचते हैं.इनके जीवन में धन और वैभव की निरंतर बढ़ोतरी होती रहती है. वहीं माथे के बाएँ भाग पर तिल जीवन में संघर्ष और चुनौतियों का संकेत माना जाता है.
सीने के बीच तिल दे विशेष कृपा
यदि किसी व्यक्ति के सीने के मध्य भाग में तिल हो, तो यह अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है. ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं और इन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. इन्हें जीवन के भौतिक सुख सहज ही प्राप्त होते हैं. ये लोग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हैं और समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं.
मिलती है सफलता, नाम और शोहरत
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दाहिनी हथेली पर तिल होना अत्यधिक शुभ संकेत है. ऐसे व्यक्ति व्यापार और करियर में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हें मान-सम्मान, प्रसिद्धि और आर्थिक मजबूती तीनों का सुख मिलता है. धन-संपत्ति के मामलों में ये लोग काफी लकी माने जाते हैं.
होंठ और ठोड़ी पर तिल का विशेष अर्थ
शास्त्रों में होंठ और ठोड़ी का संबंध बुध और शुक्र ग्रह से माना गया है.अगर होंठों के नीचे या ठोड़ी पर तिल हो, तो यह ग्रहों की कमजोरी का संकेत देता है, जिसके कारण व्यक्ति को जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं होंठों के ऊपर तिल होना बुध और शुक्र की मजबूती को दर्शाता है, जिससे व्यक्ति को वाणी, बुद्धि और ऐश्वर्य का लाभ मिलता है.






