Tulsi Vivah 2025 Badhai Geet Bhajan: तुलसी विवाह के अवसर पर देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से कराते हैं. गन्ने, फूल और माला से बने मंडप में तुलसी विवाह का आयोजन होता है. उस समय महिलाएं बधाई गीत गाती हैं. विवाह गीत के बिना पूरा नहीं होता है. भारतीय समाज में विवाह के समय लोक गीत गाने का प्रचलन रहा है. आज तुलसी विवाह के अवसर पर सुनें ये टॉप 10 बधाई गीत, इसमें तुलसी चालीसा और आरती भी दी गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
तुलसी विवाह पर सुनें ये टॉप 10 बधाई गीत, चालीसा और आरती भी साथ







