Last Updated:
Tulsi Vivah Remedies: जिन युवक-युवतियों के विवाह में देरी हो रही है या किसी कारणवश उनका रिश्ता बार-बार टूट रहा है, वे तुलसी विवाह के दिन कुछ उपाय अपनाएं तो जल्द ही उनका विवाह हो सकता है.
देवघरः कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि सनातन धर्म में बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इस दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिन युवक-युवतियों के विवाह में देरी हो रही है या किसी कारणवश उनका रिश्ता बार-बार टूट रहा है, वे तुलसी विवाह के दिन कुछ उपाय अपनाएं तो जल्द ही उनका विवाह हो सकता है. शास्त्र के अनुसार माता तुलसी और शालिग्राम भगवान को एक गठबंधन में बांधने से कन्यादान के बराबर फल की प्राप्ति होती है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि तुलसी विवाह कब है? इस दिन क्या उपाय करने चाहिए?
तुलसी विवाह के दिन क्या करें उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जब कुंडली में गुरु और सूर्य कमजोर हो जाता है, तो शादी विवाह में अर्चन पैदा होने लगती है. जिन युवक युवतियों की शादी विवाह में देरी हो रही है वह पूर्णिमा, तुलसी विवाह और षष्ठी तिथि के दिन व्रत रखकर कुछ उपाय अवश्य कर सकते है. तुलसी विवाह के दिन दूध में हल्दी डालकर तुलसी माता को अर्पण करे. षोंडशोपचार विधि से पूजा आराधना करें और श्रृंगार की वस्तु अर्पण करे. इसके साथ ही संध्या के समय घी का दीपक जलाये. हर मनोकामना पूर्ण होगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.