मथुरा: मथुरा में एक ऐसा मंदिर है, जहां भक्तों को मां सती यानी पाताल देवी के दर्शन होते हैं. इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. पाताल भैरवी का यह मंदिर त्रेता युग का बताया जाता है और आज भी इस मंदिर में त्रेता युग की स्मृतियां मौजूद हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर की खासियत और मान्यता के बारे में.
भूतेश्वर मंदिर में विराजमान हैं मां पाताल भैरवी
मथुरा के भूतेश्वर महादेव को शहर का कोतवाल माना जाता है. इसी मंदिर के प्रांगण में मां पाताल भैरवी विराजमान हैं, जो मां कात्यायनी का रूप मानी जाती हैं. मंदिर की एक विशेष मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
पूजा करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
मंदिर की सेवायत पुजारन शिवांगी चतुर्वेदी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से 11वां शक्तिपीठ माना जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति विधि-विधान से यहां पूजा करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. यह मंदिर त्रेता युग का है और यहां के पूर्वजों को मां कात्यायनी ने स्वप्न में दर्शन दिए थे.
इसे भी पढ़ें: एक लोटा जल बदल देगा आपकी किस्मत, इस मंदिर में करें उपाय, सालों से लोग यहां कर रहे हैं पूजा
जमीन से प्रकट हुई थी प्रतिमा
शिवांगी चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि मां कात्यायनी की प्रतिमा जमीन से प्रकट हुई थी. उनके केश और चूड़ामणि यहां विराजमान हैं. जब पूर्वजों ने मां कात्यायनी को भूतेश्वर महादेव की मूर्ति के पास स्थापित करना चाहा, तो माता ने मना कर दिया. इसके बाद से इस मंदिर को पाताल भैरवी के नाम से जाना जाने लगा. यहां पर माता के चरण भी स्थापित हैं और जो भी श्रद्धालु उनकी अरदास करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
नवरात्रि के मौके पर लगती है खूब भीड़
नवरात्रि के मौके मौके पर इस मंदिर में पूजा पाठ के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. अलग-अलग चीजें मां को चढ़ाते हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर में मांगी हुई हर मुराद मां पूरी करती हैं. इसी वजह से कुछ लोग इस मंदिर को मन्नत पूरी करने वाला मंदिर भी कहते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 10:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.