Khatushyamji Mela: विश्वप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में दो दिवसीय मासिक मेले का आयोजन भक्तिमय माहौल में हुआ. इस दौरान बाबा श्याम को थाईलैंड से मंगाए गए रंग-बिरंगे फूलों से भव्य सजावट की गई. देशभर से लाखों श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं. प्रशासन और मंदिर कमेटी ने भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षा और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है. 7 और 8 सितंबर को चंद्रग्रहण के कारण मंदिर बंद रहेगा.