Last Updated:
Vastu Tips For Home : अगर घर में धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ानी है, तो वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा के लिए कुछ खास उपाय बताए गए गए हैं. माना जाता है कि दक्षिण दिशा यम और पूर्वजों की दिशा होने के साथ-साथ स्थिरता और धन का भी कारक है. ऐसे में कुछ विशेष सजावटी चीजें रखने से घर में ‘कुबेर का खजाना’ उमड़ सकता है.

हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, व्यक्ति के जीवन पर वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व माना जाता है. वास्तु शास्त्र के आधार पर ही घर अथवा जमीन की खरीदारी की जाती है. जिसमें दिशा का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. अक्सर लोग पूर्व अथवा उत्तर दिशा को शुभ मानते हैं. परंतु दक्षिण और पश्चिम दिशा भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.

अगर आपके घर के दक्षिण दिशा में सही वस्तुएं लगाई जाएं तो वास्तु के अनुसार वहां ऊर्जा का संतुलन बेहतर होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि दक्षिण दिशा अग्नि और यम दिशा मानी जाती है, इसलिए यहां रखी वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को रोककर सकारात्मक शक्तियों का संचार करती हैं. आइए जानते हैं, कौन-सी चीजें दक्षिण दिशा में लगाने से घर में शांति, वृद्धि और सौभाग्य बना रहता है.

पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा से जुड़े कुछ नियमों का पालन किया जाए तो यह बेहद शुभ फल देता है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार गरुड़ की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में संपन्नता, स्थिरता और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही यह दिशा नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झाड़ू को कभी भी घर की उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा देवस्थान मानी जाती है और यहां झाड़ू रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. वहीं झाड़ू को दक्षिण दिशा में रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि बढ़ती है, सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आर्थिक परेशानियां दूर होने की मान्यता भी है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम में जेड प्लांट लगाते हैं और उसे दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थापित करते हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है. दक्षिण-पूर्व दिशा को अग्नि और धन की दिशा कहा गया है, जहां जेड प्लांट रखने से घर में धन वृद्धि, समृद्धि, और आर्थिक स्थिरता बढ़ती है. माना जाता है कि यह पौधा धन आगमन के मार्ग खोलता है.







