Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

दरभंगा के लगमा गांव में महाचंडी यज्ञ के लिए 2100 पंडितों का चयन.


Last Updated:

Yagya in Darbhanga : दरभंगा के लगमा गांव में महाचंडी यज्ञ के लिए 2100 पंडितों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है. 5000 पंडितों ने आवेदन किया था. यज्ञ में एक लाख दुर्गा सप्तशती आवृत्ति का पाठ होगा.

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • दरभंगा में महाचंडी यज्ञ के लिए 2100 पंडितों का चयन हुआ.
  • 5000 पंडितों ने आवेदन किया था, इंटरव्यू से चयन हुआ.
  • सभी शंकराचार्यों को यज्ञ में आमंत्रित किया गया है.

दरभंगा :  दरभंगा के लगमा गांव में हो रहे महाचंडी यज्ञ को लेकर पूरे भारतवर्ष से पंडितों का जमावड़ा हो रहा है, यहां पूजा कराने वाले पंडितों के चयन की प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की गई है. क्योंकि यहां अति उत्तम दर्जे के विद्वान ही पूजा कराएंगे. यहां पाठ और हवन के लिए कुल 5 हजार पंडितों ने पूरे देश भर से आवेदन किया था, जिसमें से इंटरव्यू के माध्यम से 2100 पंडितों का चयन किया गया है.

5000 पंडितों ने किए थे आवेदन
इस पूजा समिति के संयोजक गिरीश मिश्र बताते हैं कि यहां पर पूरे भारत वर्ष से यहां पर पंडित आ रहे हैं. दुर्गा पूजा के समय ही हम लोगों ने फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया था और पूरे भारत वर्ष के हर एक क्षेत्र से आवेदन आया था. इसके बाद गूगल मीट के माध्यम से हम लोगों ने उन पंडितों का साक्षात्कार लिया. इसमें 5000 से भी अधिक पंडितों ने अपना आवेदन दिया था जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से 2100 पंडितों का चयन किया गया है ताकि उत्तम से उत्तम दर्जे की पूजा यहां पर हो सके. वहीं भारत के सभी शंकराचार्य को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

पुरुसूक्त के माध्यम से दी जाएगी आहुति
यहां होने वाली पूजा और हवन में महा चंडी यज्ञ में एक लाख आवृत्ति पाठ होगा जिसका दसांश हवन होगा. और अति विष्णु महायज्ञ में पुरु सूक्त से चार लाख 20 हजार आहुति पुरु सूक्त से दी जाएगी. इस यज्ञ में एक लाख दुर्गा सप्तशती आवृत्ति का पाठ होगा, जिसके लिए 21 सौ पंडितों को बुलाया गया है. यहां पर सप्त कुंडिया हवन होगा यानी 101 कुंड बनाया गया है हवन के लिए, जिसमें 100 कुंड का एक मुख्य केंद्र कुंड होगा, जिसे प्रधान कुंड कहते हैं उस पर आचार्य के द्वारा आहुतियां दी जाएगी.

homedharm

यहां यज्ञ कराने के लिए पंडितों को देना होता है इंटरव्यू, 2100 पंडितों का चयन

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img