Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

दांपत्य जीवन में भर जाएंगी खुशियां, घर की सही दिशा में रखें बेड, मंदिर और शीशा, जानें वास्तु दोष मुक्ति के 3 आसान उपाय


हाइलाइट्स

वास्तु दोष जीवन में कई परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.इनका बुरा प्रभाव दामप्तय जीवन पर भी पड़ सकता है.

Vastu Tips For Married Life : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है. यदि घर में वास्तु दोष होता है तो व्यक्ति को जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनमें मानसिक तनाव, वैवाहिक जीवन या दांपत्य जीवन में समस्या, घर के सदस्यों को बार-बार या लगातार बीमारी होना, आपके कारोबार में अड़चन आना या तरक्की में बाधा आदि शामिल होती हैं. यही नहीं, यदि आपके घर में बिना किसी कारण के कलह या क्लेश लगातार हो रहा है तो यह भी वास्तु दोष का एक कारण है. ऐसे में आपको इसका निवारण जल्द से जल्द करना चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार इसके लिए आपको अपने घर की कुछ चीजों की जगह बदलने की ज़रूरत होगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

घर का मंदिर
यदि आपके घर का मंदिर सही दिशा में नहीं है तो इससे भी वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में आप इसे पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. यदि आपका मंदिर पहले से ही सही दिशा में रखा हुआ है इसमें एक बांसुरी रख दें.

घर में लगा शीशा
कई बार लोग शीशे को किसी भी दिशा में लगा देते हैं, तो यह सही नहीं है. इसे पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. आप अपने घर में शीशा इस दिशा में ही लगाएं और इसके पिछले सिरे में कपूर जलाकर उससे बने काजल का टीका लगा दें, जिससे नकारात्मता खत्म होगी.

घर का बेड
सुखी दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम के बेड को उत्तर, पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यदि आपका बेड पहले से इसी दिशा में है तो फिर एक लाल कपड़ा लें और इसमें एक हल्दी की गांठ कलावे से बांधकर छुपाकर रखें. अब इसे बेड में रख दें. ऐसा करने से भी वास्तु दोष दूर होगा.

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img