Chhath Puja 2025 Song: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. 4 दिनों तक चलने वाला ये महापर्व इस साल 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा. नहाय-खाय, खरना, फिर शाम में डूबते और चौथे दिन उगते सूर्य देवता को सुबह में अर्घ्य देकर पूजा समाप्त की जाती है. छठ महापर्व में एक सबसे लोकप्रिय चीज है छठ के गीत. खासकर, इन गीतों के बोल मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की मधुर आवाज से निकल हों, तो मन करता है, जैसे बस सुनते ही चले जाएं. छठ शुरू होने के कुछ दिनों पहले से ही ये गीत वातावरण में गूंजने लगते हैं. आपको भी पसंद है छठ के गीत, तो यहां सुनें शारदा सिन्हा की आवाज से सजा ‘केरवा के पात’ लोकप्रिय छठ सॉन्ग.