अयोध्या : सनातन धर्म में दीपावली का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है जहां तक बात है दीपावली तो दीपक के बिना दिवाली की कल्पना भी नहीं की जा सकती. धार्मिक मान्यता के अनुसार दिवाली का पर्व रावण को हराकर भगवान राम के अयोध्या लौटने पर मनाया गया था. उस दिन कार्तिक मास की अमावस्या थी और अपने प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी में नगरवासियों ने घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई थीं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली में कुछ खास दीपक भी जलाए जाते हैं. कहा जाता है ऐसा करने से धन संपत्ति की भी बरसात होती है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि धन-संपत्ति को आकर्षित करने के लिए दीपावली पर दीपक जलाने का सही तरीका और नियम क्या है.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कार्तिक अमावस्या की रात को दीपों का पर्व दीपावली मनाया जाता है जो इस वर्ष दो दिनों तक मनाए जाने की बात कही जा रही है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से घर में संपन्नता और सुख का वास होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ विशेष उपाय अपनाकर दीपावली पर धन वृद्धि और आर्थिक समृद्धि प्राप्त की जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.