Wednesday, December 10, 2025
17 C
Surat

दिवाली के दिन खरीद लें ये तीन चीजें, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, धन-दौलत के भर जाएंगे भंडार! जानें महत्व


ऋषिकेश: दिवाली का त्योहार भारतीय संस्कृति में खास स्थान रखता है. यह रोशनी, खुशियों और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि दिवाली के दिन किसी भी प्रकार की नई चीज़ें खरीदना अत्यधिक शुभ माना जाता है. खासकर सोना, चांदी, वाहन, बर्तन, और वस्त्रों की खरीदारी का महत्व बहुत अधिक होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं और सालभर घर में धन-धान्य बना रहता है. वहीं इस दिन सोना, चांदी, वाहन, बर्तन और वस्त्रों के साथ ही तीन चीजें और हैं, जिन्हें दिवाली के दिन खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन काली हल्दी, भीमसेनी कपूर और साथ ही 8 किलो सबूत नमक खरीदने का भी विशेष महत्व बताया गया है.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित शिव शक्ति ज्योतिष एंड वास्तु सेंटर की ज्योतिषी शकुंतला बेलवाल ने बताया कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं, जिनमें भीमसेनी कपूर, काली हल्दी और साबुत नमक खरीदने का विशेष महत्व है. इन तीनों चीजों को खरीदने और कुछ विशेष उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है, जिससे घर में धन-धान्य और समृद्धि का आगमन होता है.

भीमसेनी कपूर का महत्व

भीमसेनी कपूर का दिवाली के दिन खास महत्व है.यह सामान्य कपूर से अलग होता है और इसकी सुगंध अधिक तीव्र होती है. इसे मां लक्ष्मी के प्रिय वस्त्रों में से एक माना जाता है. दिवाली की रात इसे जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसा माना जाता है कि भीम सैनी कपूर जलाने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और घर में धन और शांति का वास होता है. वहीं पूजा में इसका उपयोग करने से घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य में भी सुधार होता है.

काली हल्दी का महत्व 

काली हल्दी का प्रयोग भी दिवाली पर विशेष रूप से किया जाता है. यह मां लक्ष्मी का प्रिय मानी जाती है और तांत्रिक क्रियाओं में इसका प्रयोग शुभ माना जाता है. दिवाली के दिन काली हल्दी को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के सामने रखें और पूजा समाप्त होने के बाद इसे तिजोरी या धन स्थान में रख दें. इससे घर में आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

नमक का महत्व

दिवाली के दिन 8 किलो साबुत नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है. नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला तत्व माना गया है. दिवाली पर खरीदे गए इस नमक को घर के मुख्य दरवाजे या कोनों में रख सकते हैं, जिससे घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता का प्रवेश नहीं होता और सकारात्मकता का वातावरण बना रहता है. इसके अलावा, पूजा के दौरान इसका छोटा सा हिस्सा मंदिर में भी रख सकते हैं. इन तीन ही वस्तुओं का दिवाली के दिन विशेष महत्व होता है. इन्हें खरीदकर और सही ढंग से प्रयोग करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है, जिससे घर में धन-धान्य का वास होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

मकर राशि आज का राशिफल: बड़ा लाभ और नए अवसर | Capricorn Today Horoscope: Big Gains & Opportunities

करौली. मकर राशि (Capricorn) के जातकों के लिए...

Mars in 8th house। आठवें भाव में मंगल के फायदे

Mars In 8th House: ज्योतिष में आठवां भाव...

Topics

Mars in 8th house। आठवें भाव में मंगल के फायदे

Mars In 8th House: ज्योतिष में आठवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img