दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के पश्चात घर के मुखिया पूजा स्थल पर घी से जले दीया से हुक्का पाती में आग लगाते हैं. वही हुक्का पाती को जलाते हुए सबसे पहले घर के चारों कोने में दिखाकर घर के दरवाजे पर मां लक्ष्मी का आवाहन कर लक्ष्मी घर और दरिद्र बाहर का जयकारे लगाते हैं.
