Friday, November 21, 2025
23 C
Surat

दिवाली पर धन प्राप्ति के 5 अचूक उपाय, नियम से कर लिए तो मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, इच्छाओं की हो सकती पूर्ति


Diwali 2024 Money Tips: आर्थिक तंगी व्यक्ति की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. कई लोग तो अच्छा कमाने के बाद भी इसका दंश झेल रहे हैं. उनकी समस्या होती है कि कमाते तो खूब हैं, लेकिन हाथ में पैसा नहीं रुकता है. यदि आप भी ऐसी ही परेशानियों से गुजर रहे हैं तो दिवाली पर वास्तु के कुछ उपाय फॉलो कर सकते हैं. ऐसा करने से तरक्की होने लगती है. साथ ही, धन संकट भी दूर होने लगता है. ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

ज्योतिषाचार्य के मुताबकि, सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह तंत्र शास्त्र का महत्व है. इसमें तमाम ऐसे उपाय बताए गए हैं जो न सिर्फ आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं, बल्कि जीवन में आने वाली कई समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकते हैं.

धन प्राप्ति के 4 दमदार ज्योतिष उपाय

दालचीनी का उपाय: यदि इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते हैं तो दिवाली पर दालचीनी पाउडर लें. उसके ऊपर से 7 बार घड़ी की विपरीत दिशा में अगरबत्ती घूमाएं और धन की कामना करते हुए पर्स में रख लें. इस पाउडर को तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर भी छिड़क दें. ऐसा करने से जल्द ही मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

झाड़ू दान करें: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली के दिन लक्ष्मी मंदिर में झाड़ू का दान दें. इसके अलावा, कनकधारा स्त्रोत का पाठ जरूर करें. वहीं, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अशोक के पेड़ की जड़ को भी गंगाजल से धोकर धन रखने वाले स्थान पर रख सकते हैं.

तुलसी को दूध चढ़ाएं: अगर आप मनोकामनाएं पूरी करना चाहते हैं तो सुबह उठकर सबसे पहले सीधा पैर जमीन पर रखें. फिर नहाने के बाद दूध मिश्रित जल श्यामा तुलसी को अर्पित करें. शाम के समय सुनसान जगह पर सरसों के तेल में साबुत लौंग जलाएं. इससे आपके इष्ट देवी-देवता प्रसन्न होंगे.

धनिया का उपाय: दिवाली पर थोड़ी सी मिट्टी में धनिया के बीज मिलाएं. अब इसमें 1 रुपए का सिक्का मिलाकर एक पात्र में डाल दें. फिर इस मिट्टी में थोड़ा पानी डालकर उत्तर दिशा में रखें. जब धनिया उग जाए तो इसका इस्तेमाल खाने में करें. और सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. इससे धन लाभ होगा.

Hot this week

Pani Se 9 grah dosh Upay | water remedies for 9 grah dosh | How to make 9 planets strong | 9 ग्रह दोषों...

Pani Se 9 grah dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img