Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

दिव्य कन्या थी भगवान राम के भाई शत्रुघ्न की पत्नी श्रुतकीर्ति, यहां जानें किसका किसका अवतार थीं वे, क्या कहते है धार्मिक ग्रंथ?


हाइलाइट्स

भगवान विष्णु का अवतार थे और रामायण में कुल चार भाईयों का उल्लेख मिलता है.इनमें श्रीराम के अलावा लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के नाम सामने आते हैं.

Who Was Shrutkeerti : भगवान श्री राम के बारे में लगभग सभी जानते हैं कि वे भगवान विष्णु का अवतार थे और रामायण में कुल चार भाईयों का उल्लेख मिलता है. इनमें श्रीराम के अलावा लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के नाम सामने आते हैं. बात की जाए इनकी पत्नियों की तो लगभग लोग सिर्फ भगवान राम की पत्नी माता सीता के बारे में ही जानते हैं कि वे देवी लक्ष्मी का अवतार थीं. लेकिन, आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं शत्रुघ्न और उनकी पत्नी श्रुतकीर्ति से जुड़ी कुछ बातें, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

कौन थीं शत्रुघ्न की पत्नी श्रुतकीर्ति?
रामायण के अनुसार, राजा जनक की दो बेटियां थीं, जिनमें से एक माता सीता थीं जो भूमि पुत्री भी कहलाती हैं. वहीं दूसरी थीं उर्मिला. इसके अलावा राजा जनक के भाई कुशध्वज और उनकी पत्नी चंद्रभागा की दो पुत्रियों के नाम मांडवी और श्रुतकीर्ति था. जिसमें से भगवान राम के सबसे छोटे भाई शत्रुघ्न का विवाह श्रुतकीर्ति से हुआ था.

किसका अवतार थीं श्रुतकीर्ति?
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि, त्रेता युग में भगवान विष्णु ने राजा दशहर के घर राम के रूप में जन्म लिया था. इसी प्रकार श्री हरि की शैया अर्थात शेषनाग ने लक्ष्मण और चक्र और शंख भरत-शत्रुघ्न के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था. इसी प्रकार देवी लक्ष्मी ने माता सीता के रूप में और उनके द्वारा धारण किये जाने चक्र ने बहन श्रुतकीर्ति के रूप में अवतार लिया था.

दिव्य कन्या थीं श्रुतकीर्ति
शास्त्रों के अनुसार, शत्रुघ्न की पत्नी श्रुतकीर्ति एक दूरदर्शिता रखने वाली दिव्य कन्या थीं. चूंकि, वे रघुकुल में सबसे छोटे बेटे की पत्नी थीं तो हमेशा ही समर्पण का भाव रखती थीं. माता सीता तब पृथ्वी में समाकर फिर से अपने धाम लक्ष्मी के रूप में पहुंची तो सबसे पहले श्रुतकीर्ति ही अपने प्राण त्यागे और फिर से देवी के हाथ में चक्र के रूप में विराजित हुईं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img