How to keep durmat outside the house : घर में हर एक चीज वास्तु शास्त्र के अनुसार रखने पर घर में सुख समृद्धि आती है. ऐसे में घर में रखने वाले पायदान का रंग भी अहम होता है. वास्तु शास्त्र के जानकार मनोज मिश्रा बताते हैं कि अलग अलग मुख्य द्वार पर अलग अलग रंग का पायदान रखते है.
