गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पैरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.बीते शनिवार को दीपिका मुंबई के HN रिलायंस अस्पताल में भर्ती हुई थीं. उनकी बच्ची का जन्म सितंबर के महीने में हुआ है. आइए जानते हैं इस महीने में जन्मी बेटियों की खूबियों के बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से…
शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, सितंबर में जन्मे बच्चों की पहचान है- ईमानदार पर्सनालिटी, ओपन मांइडेड और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, ईमानदारी पर अड़े रहने का आत्मविश्वास.
किताबे बहुत पसंद होती है
सितंबर में जन्मे बच्चों को किताबें बहुत पसंद होती हैं. वे पढ़ने के शौकीन होते हैं और उन्हें हमेशा किताबें पढ़ते या उन पर चर्चा करते देखा जाता है. अगर इनके करियर की बात करें तो ऐसे जातक पेशे से वकील या जज बनते हैं.
मेहनती होती हैं सितंबर में जन्मी लड़कियां
सितंबर में जन्मे लोगों को आप शायद ही कोई काम कभी टालते हुए देखेंगे. ये मेहनती होते हैं. कोई भी काम पूरा किए बिना रुकते नहीं हैं. इसके अलावा ये मेहनतकश लोगों का बहुत सम्मान करती हैं.
ये प्यार और देखभाल करने वाली होती हैं, लेकिन…
सितंबर में जन्मे बच्चे दूसरों के प्रति प्यार और देखभाल करने वाले होते हैं. वे हमेशा दूसरों की जरूरत के समय उनकी मदद के लिए मौजूद रहते हैं. लेकिन अगर आप कभी सितंबर में जन्मे किसी व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार करते हैं, तो उनसे मदद की उम्मीद भी कभी न करें. वे क्षमाशील लग सकते हैं, लेकिन वे कभी नहीं भूलते.
सिंतबर में जन्मी लड़कियों के लिए नाम का कौनसा अक्षर शुभ है?
अब बात करते हैं सिंतबर में जन्मी लड़कियों के शुभ नाम के बारे में. ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, ‘त’अक्षर से नाम रखना शुभ है. आप तनिष्का, तेजस्वी, तनिषा, त्रिशा या तमन्ना नाम को चुन सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 13:54 IST







