Monday, October 13, 2025
25 C
Surat

दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला तैयार, 40 कारीगरों ने 30 लाख में बनाया, दहन के लिए पीएम मोदी को किया गया आमंत्रित


दिल्ली: दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े-बड़े पुतले मेले का खास आकर्षण होते हैं. यही वजह है कि दिल्ली की बड़ी रामलीलाएं अपने यहां जलाए जाने वाले रावण के पुतलों के साथ तमाम एक्सपेरिमेंट करती हैं. पिछले कुछ सालों से आयोजक रावण के पुतलों की ऊंचाई को लेकर भी तमाम एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. मगर इस बार दिल्ली में दुनिया का अब तक का सबसे ऊंचा रावण बनाया गया है. यहां रावण का पुतला द्वारका इलाके के सेक्टर-10 में श्री राम लीला सोसाइटी द्वारा बनवाया गया है.

30 लाख की लागत से हुआ तैयार
यह रावण का पुतला 211 फीट ऊंचा है. श्री राम लीला सोसाइटी ने कहा कि इस ढांचे को तैयार करने और स्थापित करने में 4 महीने का समय लगा है. वहीं, इस रावण के पुतले को बनाने के लिए 40 कारीगरों नें दिन रात काम किया है. सिर्फ इतना ही नहीं इस रावण के पुतले को बनाने के लिए 30 लाख से ज्यादा का खर्चा भी हुआ है. उन्होंने बताया कि आजकल रोज करीबन 1,000 से 2,000 लोग रोज यहां पर रावण के पुतले की फोटो एवं वीडियो बनाने आते हैं, जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है.

जानें कितने बजे होगा रावण दहन
 राम लीला सोसाइटी ने बताया कि यहां पर रामलीला रात  8:00 बजे शुरू हो जाती है, जो कि फिर रात के 12:00 बजे तक चलती है. उन्होंने यह भी कहा कि दशहरा के दिन रावण दहन करीबन 5:00 बजे के बाद होगा.

पीएम मोदी को भेज गया है आमंत्रण
12 अक्‍टूबर 2024 को दशहरे के दिन इस रावण को जलाया जाएगा और इसके लिए सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है, लेकिन सोसाइटी ने यह भी कहा की अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि प्रधानमंत्री यहां पहुंचेंगे कि नहीं. उनका कहना था कि पिछली बार भी प्रधानमंत्री यहां पर आए थे और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी प्रधानमंत्री यहां पर आकर उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देंगे.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img