- October 08, 2024, 14:22 IST
- dharm NEWS18HINDI
मध्य प्रदेश के खरगोन में 300 साल पुराना बाकी माता मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. यहां नौ देव शक्तियां विराजमान हैं. मान्यता है कि नौ देव शक्तियों वाला यह देश का दूसरा मंदिर है. इसके अलावा यहां गरबा भी बेहद प्रसिद्ध है. क्योंकि इस गरबा में सिर्फ पुरुष शामिल होते हैं.







