
हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है.इसमें हमारे जीवन की समस्या का समाधान दिया गया है.
Vastu Tips For Gift of Glass Items : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है और इसमें हमारे जीवन से जुड़े हर एक पड़ाव की समस्या का समाधान दिया गया है. साथ ही क्या उचित है और अनुचित इन बातों का उल्लेख भी यहां मिलता है. फिलहाल, इस आर्टिकल में आज हम बात कर रहे हैं कांच से बने उपहारों के बारे में, जो हम कई बार दूसरों को देते हैं. कई लोगों का मानना है कि कांच के गिफ्ट देना सही नहीं है और कुछ इसे सामान्य मानते हैं.
आपने भी कभी ना कभी कोई चीज कांच से बनी चीज अपने दोस्त या रिश्तेदार या किसी समारोह में किसी को गिफ्ट की होगी और यह प्रश्न आपके मन में भी आया होगा. इसको लेकर वास्तु शास्त्र में क्या कहा गया है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कांच के गिफ्ट देना सही या गलत
घर में रखी हुई कांच की वस्तुएं फूलदान, सजावटी चीजें, आकर्षक मिरर या कोई अन्य देखने में बेहतरीन लगती हैं. इससे आपके घर की रौनक भी बढ़ जाती है और कई सारी कांच से बनी चीजें घर में उपायोग भी बहुत होती हैं. लेकिन, जब बात आती है गिफ्ट की तो इसे अलग तरह से देखा जाता है. दरअसल, वास्तु शास्त्र में कांच की वस्तुाओं को उपहार में देना वर्जित माना गया है.
कांच की प्रवृत्ति का असर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर धातु की प्रवृत्ति अलग होती है और कांच भी अपनी प्रवृत्ति हो दर्शाता है. यह टूटने या खंडित होना दर्शाता है, क्योंकि जरा सी लापरवाही भी इन चीजों को उपयोग करते हुए भारी पड़ सकती है. ऐसे में ये चीजें या तो टूटती हैं और या फिर खंडित हो जाती हैं. ऐसे में इसका असर आपके घर परिवार के सदस्यों पर भी पड़ता है. रिश्तों का टूटना या बिखर जाना भी इसके प्रभाव हो सकते हैं.
पारिवारिक अशांति में वृद्धि
जब आप कांच के उपहार देते हैं तो कहा जाता है कि यह घर की शांति को भंग कर सकते हैं और इसी से बढ़ती है अशुभता. इसका प्रभाव व्यक्ति पर बहुत ही जल्दी देखने को मिलता है. उसकी सोच काफी नकारात्मक हो जाती है और उसका ध्यान भी ऐसी ही चीजों के प्रति आकर्षित होता है.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 18:02 IST







