Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

धनप्राप्ति के लिए कर लें श्मशान से जुड़ा यह खास उपाय, बीमारी और अल्पायु योग से मिल जाएगी मुक्ति !


Shamshan Ke Upay : श्मशान का नाम सुनते ही मन में एक भय उभरने लगता है, लेकिन लाल किताब में एक ऐसा उपाय है जो श्मशान भूमि में जाकर करना होता है. हलांकि यह उपाय ऐसा है जिसके लिए आपको किसी तंत्र मंत्र की जरूरत नहीं है.अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान रहते हैं और इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए कई उपाय भी आजमा चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं मिला है तो इसका एक कारण आपकी कुण्डली में चन्द्रमा का कमजोर होना भी एक कारण हो सकता है. इस स्थिति में चन्द्रमा को मजबूत बनाने का काम करना चाहिए.चन्द्रमा को मजबूत बनाने के लिए कुछ आसान से टोटके हैं जिसे आप आसानी से आजमा सकते हैं.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

उपाय :
1. यदि आप संकटों से जूझ रहे हैं, बार-बार एक के बाद एक कोई न कोई संकट से आप घिर जाते हैं, तो किसी की शवयात्रा में श्मशान से लौटते वक्त कुछ सिक्के अपने सिर के ऊपर से पीछे फेंकते हुए आ जाएं और बापस मुड़कर ना देखें. लौटकर घर में अच्छे से स्नान कर लें, कहते हैं कि इस उपाय से अष्टम के ग्रह शांत होते हैं, वहीं इस उपाय से अचानक दैवीय सहयोग मिलने लगेगा और आई बाधा तुरंत ही समाप्त हो जाएगी.

2. कोई असाध्य रोग हो जाए और दवाइयां असर करना बंद कर दें तो रोगी के सिरहाने रात को एक तांबे का सिक्का रखें. सुबह उस सिक्के को किसी श्मशान में फेंक आएं. कहते हैं कि इससे शरीर में दवाई का असर होने लगता है.

3. कई बार चंद्र की अशुभता के कारण भी व्यक्ति को कष्ट होता है इसलिए बताया जाता है कि किसी मिट्टी के बर्तन में श्मशान का पानी लाकर उसमें चांदी का एक चौरस टुकड़ा रखकर घर के पूर्व दिशा में इस प्रकार स्थापित कर दें ताकि कोई इसके साथ छेड़-छाड़ नहीं करे. इस उपाय से आर्थिक मामलों में आने वाली बाधा तुरंत ही समाप्त हो जाएगी.

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

4. ⁠यदि आपका चंद्रमा जन्मकुंडली के अष्टम भाव में है तो शमसान घाट पर जाकर आप किसी दिन वहां पानी का वितरण करें अन्यथा वहां नल अथवा समर आदि लगवा दें, इससे आपकी आयु में वृद्धि होगी और अल्पायु योग या अनिष्ट से मुक्ति मिलेगी.

5. ⁠यदि आपके पास धन की कमी बनी रहती है तो यदि आप किसी के भी अंतिम संस्कार में शमसान जाते हैं तो वहां कहीं भी छोटा सा गड्ढा खोदकर एक सिक्का गाड़ दें याद रहे ऐसा करते समय आपको कोई ना देखे.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img