Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

धन कुबेर निकला उदयपुर का यह मंदिर, श्रद्धालुओं ने चढ़ाए 18.31 करोड़, हर माह बैंक की देखरेख में होती है गिनती


Last Updated:

Shri Sanwaliyaji Temple Mewar: मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में भंडार की गिनती का तीसरा राउंड पूरा हुआ, जिसमें 1.65 करोड़ रुपए गिने गए. इससे पहले दो राउंड में 16.65 करोड़ रुपए निकले थे. अब तक कुल 18.31 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं. भंडार की गिनती मंदिर मंडल और बैंक अधिकारियों की देखरेख में होती है. श्री सांवलियाजी मंदिर में यह परंपरा है कि हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी के दिन भंडार खोला जाता है.

उदयपुर. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में बुधवार को भंडार की गिनती का तीसरा राउंड पूरा हुआ. इस राउंड में मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए 1 करोड़ 65 लाख 70 हजार रुपए गिने गए. इससे पहले 20 सितंबर को भंडार खोला गया था, तब पहले राउंड में 9 करोड़ 70 लाख रुपए और दूसरे राउंड में 6 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए सामने आए थे. तीनों राउंड मिलाकर अब तक कुल 18 करोड़ 31 लाख 20 हजार रुपए की गिनती हो चुकी है.

श्री सांवलियाजी मंदिर में यह परंपरा है कि हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी के दिन भंडार खोला जाता है. इसी परंपरा के तहत इस बार भी 20 सितंबर को भंडार खोला गया. पहले ही दिन गिनती शुरू होने पर ही भारी मात्रा में दान मिला. श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान में 9 करोड़ 70 लाख रुपए नकद शामिल थे.

बैंक अधिकारियों की देखरेख में होती है गिनती

हालांकि गिनती नियमित तौर पर इस बार नहीं हो सकी.  21 सितंबर को अमावस्या थी, जिसे मंदिर में सबसे बड़े धार्मिक अवसरों में से एक माना जाता है. इस दिन हजारों की भीड़ उमड़ती है. इसलिए भंडार की गिनती रोक दी गई ताकि अव्यवस्था न हो. गिनती को बाद के दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सोमवार को भी गिनती नहीं हो सकी. उस दिन नवरात्रि स्थापना के अवसर पर मंदिर में विशेष कार्यक्रम थे और बैंक भी अवकाश पर थे. बुधवार को तीसरी बार गिनती शुरू हुई है. अब तक 18 करोड़ 31 लाख 20 हजार रुपए की गिनती हो चुकी है. भंडार की पूरी गणना मंदिर मंडल और बैंक अधिकारियों की देखरेख में ही होती है, ताकि हर राशि की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.

मंदिर प्रबंधन के अनुसार, भंडार की गिनती में सटीकता और सुरक्षा सर्वोपरि है. प्रत्येक राउंड में गिने गए धन की रसीद और रिकॉर्ड रखा जाता है. श्रद्धालु भी इस प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं और बड़े उत्साह के साथ योगदान करते हैं. इस परंपरा से ना सिर्फ मंदिर के धार्मिक महत्व को बढ़ावा मिलता है, बल्कि स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों में भी उत्साह बना रहता है. इस बार भी जैसे ही तीसरे राउंड की गिनती पूरी हुई, मंदिर प्रशासन ने बताया कि शेष राशि की गणना अगले निर्धारित दिन की जाएगी. श्री सांवलियाजी मंदिर की यह परंपरा धार्मिक आस्था और पारदर्शिता का प्रतीक बन चुकी है और श्रद्धालु इसे बड़े सम्मान और श्रद्धा भाव से निभाते हैं.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

धन कुबेर निकला उदयपुर का मंदिर, श्रद्धालुओं ने चढ़ाए 18.31 करोड़, गिनती जारी

Hot this week

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...

Topics

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img