Silver ring: अगर आपको खूब क्रोध आता है, मन अशांत रहता है, पाचन और हड्डी से जुड़ी बीमारियां हैं तो अपने अंगूठे में चांदी की अंगूठी जरूर धारण करें. इससे सारे दुख कष्ट दूर हो जाएंगे साथ ही जीवन में कई चमत्कारी लाभ देखने को मिलेंगे. यह कहना है पटना के मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी का. रिपोर्ट- सचिदानंद सचिदानंद
