Friday, September 26, 2025
25.5 C
Surat

नए साल पर 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे राम नगरी अयोध्या, 2 लाख से अधिक भक्तों ने किया रामलला का दर्शन, टूटा सारा रिकॉर्ड



अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद नए साल के मौके पर कई लाख श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम मंदिर में नए साल का अद्भुत नजारा भी देखने को मिला. नए साल के मौके पर सुबह 6:30 बजे राम भक्तों के लिए प्रभु राम का दरबार खोल दिया गया था, जिसके बाद ठंड हवा और ठिठुरन के बीच राम भक्त लगभग 2 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर प्रभु राम का दर्शन कर साल 2025 की शुरुआत कर रहे थे.

लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

जानकारी के अनुसार लगभग 10 लाख श्रद्धालु नए साल के पहले दिन अयोध्या पहुंचे थे, जिसमें से 2 लाख 12 हजार श्रद्धालुओं ने प्रभु राम का दर्शन पूजन किया. वहीं, 2 लाख 50 हजार श्रद्धालु सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी भी पहुंचे. सरयू में स्नान करने के बाद श्रद्धालु 2 से 3 किलोमीटर तक लाइन में लगकर भगवान के आशीर्वाद के साथ साल 2025 की शुरुआत की. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला. जहां पूरी सड़क श्रद्धालुओं से भरी नजर आई.

10 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या

पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या पहुंचे. सरयू नदी में स्नान के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया है. इस दौरान प्रशासनिक बंदिशें सख्त रही. जहां दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हाइवे के पास ही अपने वाहनों को खड़ा कर पैदल ही सरयू घाट और मठ मंदिरों तक पहुंच सके.

जानें श्रद्धालु ने क्या कहा

बस्ती निवासी अमरेंद्र शर्मा ने कहा कि अयोध्या में सबसे पहले सरयू नदी में स्नान किया. उसके बाद यहां हनुमानगढ़ी, रामलला और कनक भवन में भी दर्शन पूजन किया. वह अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या आए हैं. उन लोगों का सौभाग्य है कि हम जिस धरती पर हैं. वहां भगवान राम का जन्म हुआ है. आज यहां आकर अपने आपको गर्व महसूस हो रहा है.

सुरक्षा के हुए कड़े इंतजाम

एसपी सुरक्षा ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करते हुए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. दर्शन की व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस भी इमरजेंसी के तौर पर रखी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएस, एसटीएफ सहित अन्य सुरक्षा की एजेंसियों को लगाया गया है. सभी अधिकारी लगातार पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील पर हैं. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से हर पल की नजर रखी जा रही है.

Hot this week

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...

Topics

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img