Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

‘नमक, नींबू, कपूर और राख…’ गोव‍िंदा की बालकनी में ‘टोने-टोटका’ का सामान! पत्‍नी सुनीता अहूजा ने बताया पूरा सच


Agency:News18Hindi

Last Updated:

90 के दशक के सुपरस्‍टार गोव‍िंदा हाल ही में एक दुर्घटना के चलते सुर्ख‍ियों में आए थे. सुबह-सुबह अपने घर में बंदूक साफ करते हुए अचानक उनके खुद के ही पैर में गोली चल गई. अब गोव‍िंदा की पत्‍नी सुनीता अहूजा ने बताय…और पढ़ें

'नमक, नींबू, कपूर और राख...' गोव‍िंदा की बालकनी में 'टोने-टोटका' का सामान!

गोव‍िंदा के पैर में अपनी ही बंदूक से चली गोली लग गई.

हाइलाइट्स

  • गोविंदा की बालकनी में नमक, नींबू, कपूर रखे जाते हैं.
  • सुनीता अहूजा ने बताया ये नजर से बचाव के लिए है.
  • गोविंदा का घर वास्तु के अनुसार बनाया गया है.

Tona-Totka Items in Govinda’s Balcony: 90 के दशक में एक ऐसा हीरो आया था, ज‍िसने स्‍टारडम की नई पर‍िभाषा ही ल‍िख डाली थी. हम बात कर रहे हैं गोव‍िंदा की. गोविंदा ज‍िस फिल्‍म में होते, मानों फिल्‍म के ह‍िट होने की गारंटी होती थी. लेकिन जब फिल्‍मों से दूरी बनाई उसके बाद वापसी मुश्किल हो गई. फिल्‍मी दुनिया से दूरी बनाई तो गोविंदा ने राजनीति में भी हाथ अजमाया, राजनीति के बाद फिर से फिल्‍में भी की लेकिन कुछ काम नहीं कर पाया. हाल ही में गोविंदा एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आए थे जब उनके पैर में अपनी ही बंदूक से चली गोली लग गई. गोविंदा ठीक होकर घर तो चले गए लेकिन अब उनकी बालकनी ने ‘नमक, नींबू, कपूर जैसी चीजें रखी नजर आती हैं. इस सारे टोने-टोटके का सच गोविंदा की पत्‍नी सुनीता अहूजा ने खुद बताया है.

दरअसल गोविंदा की मां देवी की बड़ी भक्‍त थीं. यहीं वजह है कि खुद गोविंदा भी देवी के बड़े भक्‍त रहे हैं. उनके घर में भक्‍ति का खूब माहौल रहता है. हाल ही में गोविंदा की पत्‍नी सुनीता कपूर ने अपने मुंबई वाले बंगले का टूर एक न‍िजी चैनल को द‍िखाया है. इस टूर में सुनीता अहूजा ने अपनी बालकन भी द‍िखाई है, जहां नमक, नींबू, कपूर और फ‍िटकरी जैसी चीजें हमेशा रखी रहती हैं.

govinda, govinda news, govinda full name, govinda love for his mother, govinda mother name, Govinda-Sunita Ahuja, Sunita Ahuja Interview, govinda Love story, govinda personal life, गोविंदा, गोविंदा की मां, गोविंदा की पत्नी, गोविंदा अपनी मां के भक्त थे

सुनीता और गोविंदा के घर की इस बालकनी में 2 तुलसी के पौधे भी हैं. 

सुनीता इस वीड‍ियो में बताती हैं, ‘मैं आपको अपनी बालकनी द‍िखाती हूं. यहां मेरा और टीना (गोव‍िंदा और सुनीता की बेटी) का तुलसी का झाड़ है. अभी माता रानी सो रही हैं. नजर नहीं लगे इसल‍िए हम लोग बालकनी में ये सब भी रखते हैं.’ ये कहते हुए सुनीता द‍िखाती हैं कि वह अपनी बालकनी में धूप, एक ग्‍लास में नींबू और कपूर जैसी चीजें भी रखती हैं.



Hot this week

Topics

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img