Navratri 2024 Puja Tips: आदि शक्ति के रूप में माता दुर्गा की पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि में विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा करने से सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं और बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है. नवरात्रि के हर दिन को शुभ माना जाता है, लेकिन अष्टमी तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता दुर्गा का धरती पर आगमन होता है. वहीं, लौंग और कपूर से जुड़े कुछ टोटके भी होते हैं, जिनसे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जातक के सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं. (रिपोर्टः परमजीत सिंह/ देवघर)







