Dharma नवरात्रि में घर पर हो बेटी का जन्म तो माता दुर्गा से जुड़े रखें ये नाम By bharat - October 4, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने कहा कि अगर नवरात्री के 9 दिनों तक आपके घर मे कोई बच्ची पैदा ले तो माता दुर्गा के 10 नामो मे से एक नाम रखना चाहिए. यह बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर मे हमेशा बरकत होती है.