04
देशी-विदेशी फूलविदेशों से जिन फूलों को मंगाया गया है उनमें हाइड्रेंजिया मिक्स, राजा प्रोटिया गुलाबी, केप बाल्टी, हाइपरिकम बेरी लाल, बंकासिया मिक्स, सिम्बिडियम और ट्यूलिप के अलावा इटालियन रस्कस और सिल्वर डॉलर तक शामिल हैं. वहीं, भारतीय फूल में गुलाब, कार्नेशन, लिमोनियम, ऑर्किड बैंगनी और हरा, डेजी ऑल मिक्स कलर, जरबेरा, हाइड्रेंजिया, एशियाई लिली, सेलोसिया, स्नैपड्रैगन और जिप्सोफिला शामिल हैं.
