Last Updated:
Navratri 2025: विंध्यधाम के विद्यवान आचार्य पं. अनुपम महराज ने बताया कि इस बार नवरात्रि उत्तम और शुभ है. इस बार नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रहा है. वहीं, नवरात्रि इस बार 10 दिनों तक है. अभीतक नवरात्रि 9 दिनों तक होता था. हालांकि, इस बार नौ रात्रि पूजन करेंगे और 10 वें दिन पारण करेंगे.
विंध्यधाम के विद्यवान आचार्य पं. अनुपम महराज ने Bharat.one से कहा कि इस बार नवरात्रि उत्तम और शुभ है. इस बार नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रहा है. वहीं, नवरात्रि इस बार 10 दिनों तक है. अभीतक नवरात्रि 9 दिनों तक होता था. हालांकि, इस बार नौ रात्रि पूजन करेंगे और 10 वें दिन पारण करेंगे. नवरात्रि पूर्ण रूप से मां के तप और साधना का उत्तम समय रहता है. मां सोमवार को आती है तो हाथी पर बैठकर आती है. हाथी पर बैठकर आने की वजह से ही इस बार वर्षा भी अधिक हो रही है. इसके साथ ही विघ्नहर्ता गणेश की सवारी हाथी है. इसलिए माना जाता है कि भगवान गणेश सारे विघ्नों को हर लेंगे.
हाथी पर सवार होकर आएगी मां
आचार्य पं. अनुपम महराज ने बताया कि इस बार मां गुरुवार को जा रही है. गुरुवार के दिन मां पालकी से जाएगी. पालकी को इंसान लेकर जाता है. इसलिए माना जाता है कि यह समय लोगों के साथ ही राष्ट्र के लिए उत्तम रहेगा. यह छह महीने बेहतर जाएगा. साधकों को इस बार 9 दिन पूरा मिल रहा है. इसलिए नवरात्रि में इस बार पूरा समय मिल रहा है. इस बार नवरात्रि में मां का अलग-अलग प्रसाद व नैवेद्य से भोग करें और पूजन-अर्चन करें. इससे धन-धान्य व सुख समृद्धि में वॄद्धि होगी.