How to make chemical-free roli at home: दिवाली हो या फिर रक्षाबंधन या फिर कोई और त्योहार, रोली का इस्तेमाल अक्सर किया ही जाता है. बहुत लोग जहां रोली से भगवान को तिलक लगाते हैं. तो वहीं भाई या मेहमान के माथे पर टीका लगाने के लिए भी रोली का यूज करते हैं. लेकिन कई बार माथे पर रोली लगाने से स्किन ड्राइनेस जैसी दिक्कत भी हो जाती है. जिसकी वजह रोली (how to make kumkum at home) में मिक्स कैमिकल भी हो सकता है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर आसान तरीके से बिना केमिकल वाली रोली बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं घर पर रोली बनाने के तरीके के बारे में.
बता दें कि घर में बिना केमिकल वाली रोली बनाने का ये आसान तरीका वीडियो के माध्यम से शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@masterchefpankajbhadouria) पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2024: कब मनाई जाएगी छोटी होली और क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि, जानें क्यों जलाते हैं होलिका
होममेड नेचुरल रोली बनाने के तरीका
होममेड रोली बनाने के लिए ढेर सारी सामग्री की नहीं बल्कि केवल चार इंग्रीडिएंट्स की जरूरत आपको होगी. रोली बनाने के लिए एक कप हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक नींबू का रस और आधा चम्मच घी ले लें.







